बनी 10 साल के लिए, धंसने लगी पांच माह में सड़कड़क
Unnao News - बनी 10 साल के लिए, धंसने लगी पांच माह में सड़कबनी 10 साल के लिए, धंसने लगी पांच माह में सड़कबनी 10 साल के लिए, धंसने लगी पांच माह में सड़क

उन्नाव। बारिश के पहले ही सड़क फिर खोखली नजर आने लगी। बड़ा चौराहा पर सड़क धसने की शिकायत हुई पर सप्ताहभर बाद भी जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया। यहीं वजह रही कि शुक्रवार शाम एक स्कूटी सवार युवक इस गड्ढ़े में फंसा तो लोग दौड़े और बाहर निकाला। शुक्र रहा की वह बाल बाल बच गया और कोई हादसा नहीं हुआ। शहर का मुख्य मार्ग सब्जी मंडी से कोतवाली तिराहा तक एक एक किलोमीटर के दायरे में सिमटा है। इसी मार्ग पर सदर बाजार, सब्जी मंडी, धवन लोड बाजार, सदर कोतवाली, प्रमुख मंदिर और कचहरी जाने का रास्ता है। इसके बाद भी सड़क वर्षो से जर्जर थी। इसके निर्माण के लिए मांग उठी तो शासन ने अगस्त 2024 को 1.10 करोड़ रुपए का बजट जारी कर सड़क के निर्माण की रूपरेखा तैयार कराई। इसके पहले नाला निर्माण भी आवश्यक बताया गया था। 1.10 करोड़ बजट में नाला व सड़क दोनों बनाना प्रस्तावित रहा। पहले नाला बना फिर इसी साल बचे बजट से अक्टूबर महीने में सड़क पर लेयर आदि चढ़ाने का काम शुरू कराया गया तो मानकों की अनदेखी हावी रही। यहां के कई व्यापारियों ने निर्माण के वक्त आरोप लगाते हुए बताया था कि सड़क को समतल न करके सिर्फ डामर-गिट्टी बिछाई जा रही है। सड़क की ढलान पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे पानी भरेगा और सड़क जल्दी खराब हो जाएगी। व्यापारियों ने बताया कि नाले को सड़क से काफी ऊंचा बनाया गया है, इससे जलनिकासी प्रभावित हो रही है। इसके बाद मौके पर सदर विधायक व नगर पालिका अध्यक्षा भी पहुचीं थी। मानकों का ध्यान रखते हुए काम की चेतावनी दी थी। हालांकि, अभी निर्माण पूरा हुए करीब साढ़े पांच महीने पूरे हुए की सड़क पर गुणवत्ता सबके सामने आ गई। बड़ा चौराहा से गांधी नगर की ओर जाने पर राज गारमेंट्स के सामने 11 अप्रैल को सड़क धंसी। आस पास के लोगों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय अभियन्ता से की पर उन्होंने स्थलीय निरीक्षण करना उचित नहीं समझा। शुक्रवार शाम एक बाइक सवार युवक इस गहरे गड्ढे में फंसा तो लोगों ने इसे बाहर निकाला। इसके बाद बेरिकेटिंग लगाई गई है।
वर्जन:
अमृत योजना की सीवर व पेयजलापूर्ति की लाइन पड़ी है। वह क्षतिग्रस्त हुई तो सड़क धंसी। एक्सईन जलनिगम से वार्ता हुई है। लाइन का लीकेज आदि भी टेक्निकल टीम देखेगी। ट्रैफिक भार अधिक होने की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया। जल्द इसे सुधारा जाएगा।
प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अवर अभियंता- शहर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।