स्टेडियम के तरणताल में प्रशिक्षण ले रहे 42 खिलाड़ी
Unnao News - उन्नाव में युवा तैराक जिले की प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे हैं। 42 खिलाड़ी स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे हैं, और 15 आवेदन पेंडिंग हैं। पिछले साल चार बच्चों ने पदक जीते थे, इस बार उम्मीद है कि जिले के...

उन्नाव। जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए जिले के युवा तैराकी का प्रशिक्षण ले रहें हैं। वहीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफल हो चुके खिलाड़ी अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मेहनत में जुटे हैं। मौजूदा समय 42 खिलाड़ी स्टेडियम के तरणताल में प्रशिक्षण ले रहे हैं। शहर के बाईपास स्थित पंडित दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभिन्न खेलों के लिए युवा तैयारियों में जुट गए हैं। इनमें तैराकी भी शामिल है। प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ रही है। स्टेडियम के जीवन रक्षक विकास अवस्थी ने बताया कि तैराकी में प्रशिक्षण लेने के लिए काफी संख्या में युवा स्टेडियम आ रहे हैं। यहां पर प्रशिक्षण ले चुके कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके पदक हासिल कर चुके हैं। बताया कि 42 मौजूदा समय प्रशिक्षण ले रहे हैं। अभी 15 आवेदन पेंडिंग हैं। युवाओं को नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें कई शौकिया खिलाड़ी भी शामिल हैं। मई में केंद्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की युवा तैयारी कर रहे हैं। पिछले साल चार बच्चों ने पदक हासिल किया था। इस बार उम्मीद है आठ पदक जिले के नाम हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।