Uttar Pradesh Government Offers Interest-Free Loans Up to 5 Lakhs to Youth for Entrepreneurship युवाओं को स्वरोजगार के लिए मिलेंगे पांच लाख, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUttar Pradesh Government Offers Interest-Free Loans Up to 5 Lakhs to Youth for Entrepreneurship

युवाओं को स्वरोजगार के लिए मिलेंगे पांच लाख

Unnao News - उद्यम स्थापना के लिए शासन युवाओं को पांच लाख रुपयों की मदद करेगा। यह धनराशि ब्याज मुक्त होगी। हालांकि इसके लिए युवाओं को अंशदान करना होगा।उद्यम स्था

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 22 April 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
युवाओं को स्वरोजगार के लिए मिलेंगे पांच लाख

उन्नाव। उद्यम स्थापना के लिए शासन युवाओं को पांच लाख रुपयों की मदद करेगा। यह धनराशि ब्याज मुक्त होगी। हालांकि इसके लिए युवाओं को अंशदान करना होगा। उद्यम स्थापित करने के इच्छुक युवाओं के लिए शासन ने सीएम युवा योजना की शुरुआत की है। इसके तहत युवाओं को पांच लाख की धनराशि दी जाएगी। यह धनराशि ब्याज मुक्त होगी। उपायुक्त उद्योग करुणा राय ने बताया कि शासन की इस योजना से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम रफ्तार पकड़ सकेंगे। इससे युवाओं को जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। युवाओं को वेबसाइट http//msme.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए युवाओं को जनपद का निवासी होना आवश्यक है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम कक्षा आठवीं पास होना चाहिए। वहीं 12वीं उत्तीर्ण करने वाल आवेदकों को वरीयता दी जाएगी। आवेदक शासन द्वारा संचालित प्रशक्षिण योजनाओं अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशक्षिण, उत्तर प्रदेश स्किल डेवलपमेंट मिशन की कौशल उन्नयन, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, एक जनपद एक उत्पाद प्रशक्षिण एवं टूलकिट, अनुसूचित जाति व जनजाति में प्रशिक्षति होगा तो उसे वरीयता दी जाएगी। योजना से संबं​धित अ​​​धिक जानकारी लखनऊ बाईपास स्थित जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र से प्राप्त जा सकती है।

करना होगा अंशदान

उपायुक्त ने बताया कि योजना में लाभा​र्थियों को अंशदान भी देना होगा। सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 15 प्रतिशत, अन्य पिछडा वर्ग को 12.5 प्रतिशत, एससीएसटी व दिव्यिांगजन को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत स्वयं के अंशदान के रूप में जमा करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।