विजिलेंस की छापेमारी, चार पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज
Unnao News - शुक्लागंज, उन्नाव। विजिलेंस की छापेमारी, चार पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्जविजिलेंस की छापेमारी, चार पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्जविजिलेंस की छापेमारी,

शुक्लागंज, उन्नाव। विजिलेंस टीम ने मंगलवार को रहमत नगर और गांधी नगर में छापेमारी कर बिजली चोरों पर शिकंजा कसा। रहमत नगर के मकैयाताल क्षेत्र में चार लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। विजिलेंस टीम ने इन चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, गांधी नगर में एक घर पर निर्धारित सीमा से अधिक बिजली का लोड पाया गया, जिसके बाद टीम ने लोड बढ़ाने की कार्रवाई की। विजिलेंस टीम के जेई कमलेश प्रजापति ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए यह अभियान तेज कर दिया गया है और आगे भी जारी रहेगा। छापेमारी के दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय बिजली विभाग और विजिलेंस टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहे हैं, ताकि बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू बनी रहे और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।