UP Firozabad Ravinder Kumar Honey Trap by ISI Agent Pakistan Girls targeted him to spy हनी ट्रैप का शिकार बना रहे ते आईएसआई एजेंट, पाकिस्तानी सुंदरियों ने बिछाया जासूसी का जाल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Firozabad Ravinder Kumar Honey Trap by ISI Agent Pakistan Girls targeted him to spy

हनी ट्रैप का शिकार बना रहे ते आईएसआई एजेंट, पाकिस्तानी सुंदरियों ने बिछाया जासूसी का जाल

  • हजरतपुर, टूंडला (फिरोजाबाद) स्थित आयुध निर्माणी के चार्जजैन रवींद्र कुमार को आईएसआई एजेंट ने हनी ट्रैप का शिकार बनाया था। वह उससे गोपनीय जानकारियां ले रही थी। एटीएस ने उसे पकड़ा। पाकिस्तानी जासूसों ने सोशल मीडिया पर हुस्न का जाल बिछाया था।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराMon, 17 March 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
हनी ट्रैप का शिकार बना रहे ते आईएसआई एजेंट, पाकिस्तानी सुंदरियों ने बिछाया जासूसी का जाल

हजरतपुर, टूंडला (फिरोजाबाद) स्थित आयुध निर्माणी के चार्जजैन रवींद्र कुमार को आईएसआई एजेंट ने हनी ट्रैप का शिकार बनाया था। वह उससे गोपनीय जानकारियां ले रही थी। एटीएस ने उसे पकड़ा। पाकिस्तानी जासूसों ने सोशल मीडिया पर हुस्न का जाल बिछाया था। तीन-चार अन्य लोगों के बारे में एटीएस और खुफिया एजेंसियां जानकारी जुटा रही हैं। दूतावास और भारत सरकार के कार्यालयों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जल्द सोशल मीडिया गाइड लाइन जारी हो सकती है।

खुफिया एजेंसियों ने इसका सुझाव दिया है। जिसमें बताया जाएगा कि उन्हें किस तरह जाल में फंसाया जाता है। सेना में सोशल मीडिया के लिए गाइड लाइन है। वे वर्दी में फोटो अपलोड नहीं करते। यूनिट के अंदर का कोई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते। सैन्य क्षेत्र का कोई भी फोटो अधिकारियों की अनुमति के बाद प्रेस के लिए जारी किया जाता है। गाइड लाइन का दूतावास और भारत सरकार के रक्षा संबंधी कार्यालयों में प्रयोग होना चाहिए। इंटेलीजेंस ने इस संबंध में अपना इनपुट दिया है।

ये भी पढ़ें:UP Top News:हाथरस में अश्‍लील हरकत पर प्रोफेसर सस्‍पेंड, लखनऊ में अजीब मर्डर केस

एटीएस ने रवींद्र को पकड़ने के बाद छानबीन बंद नहीं की है। उसे नेहा शर्मा बनकर पाकिस्तानी जासूस ने जाल में फंसाया था। नेहा शर्मा की फेसबुक फ्रेंड लिस्ट एटीएस के पास है। उसमें जुड़े सभी भारतीयों के बारे में गोपनीय रूप से जानकारी जुटाई जा रही है। हनी ट्रैप का देश में यह पहला मामला नहीं है। भोपाल में आईएसआई एजेंट ने भेल के अधिकारी को हनी ट्रैप किया था। वर्ष 2023 में मुंबई एटीएस ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक को पकड़ा था। उन्हें भी हनी ट्रैप का शिकार बनाया गया था। एटीएस सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी एजेंट पहले सोशल मीडिया पर अपने लक्ष्य को चिन्हित करती हैं। जिससे उन्हें गोपनीय जानकारी मिल सकती है।

इन बातों का रखें ध्यान

- किसी भी अनजान युवती से फेसबुक पर दोस्ती न करें।

- किसी भी अनजान युवती का वीडियो कॉल आए तो रिसीव नहीं करें।

- अनजान युवती मिलने बुलाए तो कभी किसी होटल में नहीं जाएं।

- अपने कार्य से संबंधित जानकारी किसी अनजान युवती को न दें।

- आप किसी ऐसे विभाग में हैं जो देश की रक्षा से जुड़ा है तो अपने करीबियों से भी बातें शेयर नहीं करें।