UP IPS Transfer: Major reshuffle in UP Police Yogi government transfers 32 IPS office UP IPS Transfer: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने 32 IPS अफसरों के किए तबादले, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP IPS Transfer: Major reshuffle in UP Police Yogi government transfers 32 IPS office

UP IPS Transfer: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने 32 IPS अफसरों के किए तबादले

  • UP IPS Transfer: योगी सरकार ने मंगलवार को पुलिस विभाग में फेरबदल किया है। यूपी पुलिस के 32 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आईपीएस हेमंत कटियाल को डीआईजी एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on
UP IPS Transfer: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने 32 IPS अफसरों के किए तबादले

UP IPS Transfer: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने मंगलवार को 32 पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं। योगी सरकार ने इन अधिकारियों को नई तैनाती दी है। आईपीएस हेमंत कटियाल को डीआईजी एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है। वहीं आईपीएस शालिनी को डीआईजी पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है। पीएसी की सात वाहनियों के सेनानायक बदले गए हैं।

आईपीएस बजरंग बली को अब सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर भेजा गया है। दिनेश यादव को पीएसी गाजियाबाद से सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस अजय प्रताप को पीएसी रायबरेली से सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र भेजा गया है। आईपीएस नैपाल सिंह को खीरी से सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर के पद पर तैनाती मिली है। आईपीएस कमलेश बहादुर को आगरा से सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली भेजा गया है। आईपीएस राकेश कुमार सिंह को सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी, लाल भरत कुमार पाल को सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्ध नगर, आईपीएस अनिल कुमार यादव को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है। आईपीएस रोहित मिश्रा को पुलिस महानिदेशक एसपी मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है।

ये भी पढ़ें:UP में आठ IPS के तबादले, योगी सरकार ने कई आईजी-डीआईजी की जिम्मेदारियां बदलीं

UP IPS Transfer List: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने मंगलवार को 32 पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं। योगी सरकार ने इन अधिकारियों को नई तैनाती दी है। आईपीएस हेमंत कटियाल को डीआईजी एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है। वहीं आईपीएस शालिनी को डीआईजी पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है। पीएसी की सात वाहनियों के सेनानायक बदले गए हैं।

आईपीएस बजरंग बली को अब सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर भेजा गया है। दिनेश यादव को पीएसी गाजियाबाद से सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस अजय प्रताप को पीएसी रायबरेली से सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र भेजा गया है। आईपीएस नैपाल सिंह को खीरी से सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर के पद पर तैनाती मिली है। आईपीएस कमलेश बहादुर को आगरा से सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली भेजा गया है। आईपीएस राकेश कुमार सिंह को सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी, लाल भरत कुमार पाल को सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्ध नगर, आईपीएस अनिल कुमार यादव को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है। आईपीएस रोहित मिश्रा को पुलिस महानिदेशक एसपी मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है।

|#+|

वहीं आईपीएस हेमंत कुटियाल डीआईजी एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है। आईपीएस शालिनी डीआईजी पीएसी मुरादाबाद, आईपीएस स्वप्निल ममंगाई डीआईजी पीएसी मेरठ, आईपीएस प्रदीप कुमार डीआईजी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ, आईपीएस अरुण कुमार श्रीवास्तव डीआईजी पीएसी अयोध्या, आईपीएस सूर्यकांत त्रिपाठी डीआईजी फायर, आईपीएस विकास कुमार वैद्य डीआईजी स्थापना, आईपीएस राजेश कुमार सक्सेना डीआईजी PTC सुल्तानपुर, आईपीएस सुनीता सिंह डीआईजी पीएसी लखनऊ, आईपीएस कमला प्रसाद यादव डीआईजी भ्रष्टाचार निवारक संस्थान, आईपीएस स्वरूप सिंह डीआईजी कार्मिक DG मुख्यालय, आईपीएस हिरदेश कुमार डीआईजी EOW लखनऊ के पद पर नई तैनाती मिली है।