UP Meerut man Dead body Found murdered with Sharp Object hit in head after Liquor party शराब पार्टी में झगड़े के बाद युवक की हत्या, सिर में नुकीले हथियार से हमला, 12 घंटे बाद मिली लाश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Meerut man Dead body Found murdered with Sharp Object hit in head after Liquor party

शराब पार्टी में झगड़े के बाद युवक की हत्या, सिर में नुकीले हथियार से हमला, 12 घंटे बाद मिली लाश

यूपी के मेरठ में लोहियानगर क्षेत्र में सोमवार देर रात बिजली बंबा रोड पर जुर्रानपुर फाटक के पास धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात का पता मंगलवार सुबह लगा तो थाना पुलिस मौके पर दौड़ी।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, मेरठWed, 30 April 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on
शराब पार्टी में झगड़े के बाद युवक की हत्या, सिर में नुकीले हथियार से हमला, 12 घंटे बाद मिली लाश

यूपी के मेरठ में लोहियानगर क्षेत्र में सोमवार देर रात बिजली बंबा रोड पर जुर्रानपुर फाटक के पास धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात का पता मंगलवार सुबह लगा तो थाना पुलिस मौके पर दौड़ी। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। शव के पास शराब के पव्वे बरामद हुए। माना जा रहा है कि शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में हत्या की गई। हालांकि मृतक कौन है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। मृतक के पास कोई सामान नहीं मिला है। मृतक की शिनाख्त और हत्यारे की धरपकड़ के लिए टीम बनाई गई है।

बिजली बंबा रोड पर जुर्रानपुर फाटक के पास खाली प्लॉट है। सोमवार देररात कुछ युवक शराब पार्टी कर रहे थे। दारू पार्टी के दौरान हुए विवाद के चलते आरोपी ने युवक ने सिर में कोई नुकीले हथियार से हमला किया और इसके बाद हत्या कर दी। मंगलवार सुबह युवक की लाश स्थानीय लोगों ने देखी और पुलिस को सूचना दी। लोहियानगर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने बताया लाश करीब 10 से 12 घंटे पुरानी है। बताया कि किसी नुकीली चीज से हमला कर वार किया गया है।

ये भी पढ़ें:मैनपुरी में पुलिस जेसीबी से उखाड़ ले गई आंबेडकर प्रतिमा, सपा ने किया प्रदर्शन

संभव है कि पेचकस या बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला किया गया हो। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। न तो घटनास्थल पर मोबाइल मिला और न ही कोई अन्य सामान। पुलिस अधिकारियों ने बताया मरने वाला युवक मुस्लिम था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी सिटी, आयुष विक्रम सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिजली बंबा रोड पर युवक की लाश मिली थी। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। किसी नुकीली चीज से हमला कर हत्या की गई। पुलिस की एक टीम को खुलासे के लिए लगाया गया है।