UP sambhal to be developed as kalki Avatar Nagari with 24 kosi Parikrama marg like vrindavan कल्कि अवतार नगरी के रूप में संवरेगा संभल, वृंदावन की तरह होगी 24 कोसीय परिक्रमा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP sambhal to be developed as kalki Avatar Nagari with 24 kosi Parikrama marg like vrindavan

कल्कि अवतार नगरी के रूप में संवरेगा संभल, वृंदावन की तरह होगी 24 कोसीय परिक्रमा

संभल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां वृंदावन मॉडल की तर्ज पर भव्य परिक्रमा मार्ग विकसित किया जाएगा। इस मार्ग की लंबाई लगभग 48 किलोमीटर होगी, जो श्रद्धालुओं को शहर के प्रमुख मंदिरों के दर्शन का सुलभ मार्ग प्रदान करेगा। परिक्रमा मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर निर्धारित की गई है।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, मुरादाबादWed, 30 April 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on
कल्कि अवतार नगरी के रूप में संवरेगा संभल, वृंदावन की तरह होगी 24 कोसीय परिक्रमा

संभल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां वृंदावन मॉडल की तर्ज पर भव्य परिक्रमा मार्ग विकसित किया जाएगा। इस मार्ग की लंबाई लगभग 48 किलोमीटर होगी, जो श्रद्धालुओं को शहर के प्रमुख मंदिरों के दर्शन का सुलभ मार्ग प्रदान करेगा। परिक्रमा मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर निर्धारित की गई है। इसमें 7 मीटर की मुख्य सड़क वाहनों के लिए और 3 मीटर चौड़ा कच्चा रास्ता पैदल परिक्रमार्थियों के लिए बनाया जाएगा। इस परियोजना के तहत लगभग 46 किलोमीटर क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी की जाएगी। परिक्रमा पथ को आधुनिक सुविधाओं और धार्मिक महत्व के अनुसार सजाने-संवारने के लिए करीब 225 करोड़ रुपये की लागत का अनुमानित प्रस्ताव तैयार किया गया है।

संभल को 'कल्कि अवतार' की नगरी के रूप में संवारने का ब्लूप्रिंट बनने लगा है। इसकी शुरुआत संभल में परिक्रमा पथ से होगी। शासन की मुख्य महत्वाकांक्षी परियोजना में परिक्रमा पथ को शामिल किया गया है। संभल में धार्मिक रुप से विकसित करने के लिए लोनिवि ने परिक्रमा पथ तैयार करने मे जुटा है। पिछले दिनों जिला प्रशासन व लोनिवि ने प्रस्तावित परिक्रमा पथ के मार्ग को संरक्षित करने की योजना में काम शुरु कर दिया।

ये भी पढ़ें:UP Top News: सीएम ने सुनीं फरियादें, सपा के विवादित पोस्‍टर पर BJP का प्रदर्शन

पुरानी परिक्रमा पथ के आधार पर तैयार होगा मार्ग

धर्म नगरी संभल में नया परिक्रमा मार्ग की खाका खिंचने लगा है। संभल शहर के चारों ओर परिक्रमा पथ का निर्माण कराने के लिए पुरानी 24 कोसीस परिक्रमा मार्ग को आधार बनाया गया है। इस मार्ग को धरातल पर उतारने के लिए पिछले दिनों संभल के अधिकारी भी 24 कोसीय परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर पैदल यात्रा कर चुके है।

परिक्रमा पथ के लिए भवानीपुर, श्री सिद्धी विनायक मेडिकल, सैफ खान सराय, ब्लूमिंग बड्स को-एड स्कूल, खग्गूपुरा, सलारपुर कलां, मूसा ईसापुर, शेरपुर, मुजफ्फरपुर, अघोला के इर्दगिर्द की ड्राइंग बनाई गई है। लोनिवि की माने तो परिक्रमा मार्ग पर वंश गोपाल, चंदेश्वर, क्षेमनाथ नैमिषारण्य, भवानीपुर जैसे प्रमुख पड़ाव स्थल व अन्य छोटे तीर्थ पड़ावों को भी भव्य रूप से विकसित करने की योजना बनाई गई है।

यह मिलेगी सुविधाएं:-

नए प्रस्तावित परिक्रमा मार्ग के रास्ते में शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, पीए सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे समेत तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

अधिशासी अभियंता संभल, सुनील प्रकाश ने कहा कि संभल में न में चौबीस कोस की परिक्रमा मार्ग का निर्माण होगा 125 किमी मार्ग बना हुआ है। कार्ययोजना में प्रस्ताव शामिल होते हुए परियोजना को जल्द मुख्यालय भेजा जाएगा। वृंदावन मॉडल पर संभल परिक्रमा मार्ग का विकास होगा। मुख्य अभियंता लोनिवि मुरादाबाद, एके सिंह ने कहा कि संभल में चौबीस कोसीय परिक्रमा पथ पर करीब 225 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। परिक्रमा पथ के मार्ग की चौड़ाई 7 मीटर व 3 मीटर चौड़ा कच्चा ट्रैक भी बनाया जाएगा। नया परिक्रमा मार्ग का खाका तैयार किया गया है।