कमेड़ीदेवी पोस्ट-ऑफिस में ऑनलाइन कामकाज शुरू
कमेड़ीदेवी पोस्ट-ऑफिस में पिछले 18 दिनों से प्रभावित ऑनलाइन लेन-देन अब शुरू हो गया है। तकनीकी कमी को दूर करने के बाद खाताधारकों को राहत मिली है, खासकर उन लोगों को जिन्हें मांगलिक कार्य के दौरान...

तकनीकी खराबी को दूर किया विभाग ने खबर प्रकाशित होते ही जागा विभाग
हिन्दुस्तान असर
कांडा, संवाददाता। कमेड़ीदेवी पोस्ट-ऑफिस में पिछले 18 दिनों से प्रभावित लेन-देन शुरू हो गया है। विभाग ने तकनीकी कमी को दूर कर ऑनलाइन काम शुरू कर दिया है। लंबे समय से परेशान खाताधारकों को अब सुविधा मिलने लगी है। सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हो रही थी, जिनके घरों में मांगलिक कार्य हो रहे हैं। अब समस्या का समाधान हो गया है।
मालूम हो कि कमेड़ीदेवी पोस्ट-ऑफिस में ऑनलाइन जमा-निकासी 11 अप्रैल से बंद चल रही थी। इस कारण शादी के समय ग्राहक परेशान हैं। पोस्ट-ऑफिस से दो हजार से अधिक खाताधारक जुड़े हैं। इसमें कमेड़ीदेवी, थाला, देवतोली, मलसूना, भंतोला, मजगांव, सेरी, झाकरा सहित विभिन्न गांवों के लोग शामिल हैं। इस समस्या को अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने 29 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर प्रकाशित होते ही मामले का संज्ञान जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने लिया। उन्होंने डाक अधीक्षक अल्मोड़ा से टेलीफोन पर समस्या के समाधान के निर्देश दिए। डाक अधीक्षक ने ऑनलाइन कामकाज शुरू करवाने में तकनीकी टीम भेजकर बीएसएनएल के कमर्चारी के साथ समन्वय बनाया। बुधवा की सुबह आठ बजे से ऑनलाइन काम शुरू हो गया है। ऑनलाइन काम शुरू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने हिन्दुस्तान अखबार के प्रति आभार भी जताया है। उप प्रधान देवतोली अनिल पाठक, रवि मेहरा, सुरेश लाल वर्मा, बहादुर सिंह, दीपक वर्मा आदि ने कहा कि वह लंबे समय से परेशान थे। हिन्दुस्तान अखबार ने उनकी समस्या दूर कर सजग प्रहरी का काम किया है।
01 बीजीएच 01 पी: कमेड़ीदेवी पोस्ट-ऑफिस।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।