यूपी में PCS अफसरों को IAS बनने के लिए अभी करना होगा इंतजार, प्रमोशन के लिए डीपीसी टली
- यूपी में PCS अफसरों को IAS बनाने के लिए अभी इंतजार करना होगा। प्रमोशन के लिए 7 फरवरी को होने वाली विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक टल गई है। अब नई डेट जारी की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के 20 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस बनाने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। यूपी पीसीएस अफसरों के प्रमोशन के लिए 7 फरवरी को होने वाली विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक टल गई है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नई तारीख देने के बाद अब अब इन पदों के लिए डीपीसी होगी।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) हर साल पदोन्नति के लिए रिक्तियां घोषित करता है। वर्ष 2024 के लिए 12 रिक्तियां घोषित की गई थीं, लेकिन इनकी डीपीसी तय समय से नहीं हो पाई तो नियुक्ति विभाग ने वर्ष 2025 में घोषित होने वाली रिक्तियों के साथ इसे कराने का अनुरोध किया। डीओपीटी ने वर्ष 2024 के लिए 12 और वर्ष 2025 की आठ रिक्तियां घोषित की हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है जब दो चयन वर्षों के लिए डीपीसी होनी है। संघ लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर पदोन्नति के लिए 7 फरवरी को डीपीसी कराने की तिथि दी थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते इसे टाल दिया गया है। ऐसे में पीसीएस अधिकारियों को आईएएस बनाने के लिए अभी और वेट करना होगा।
इस बैच के अफसरों के प्रमोशन के लिए प्रस्ताव
डीपीसी में वर्ष 2008, 2009 व 2010 के पीसीएस अधिकारियों को पदोन्नति देने का प्रस्ताव रखा जाएगा। इस प्रक्रिया में इन पीसीएस अधिकारियों को आईएएस पद के लिए पदोन्नति दी जाएगी। इसमें 20 पीसीएस अफसरों का प्रमोशन होना है। दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग हर साल राज्यों के लिए आईएएस पदों पर रिक्तियां घोषित करता है। इसके बाद पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया जाता है।
चार आईपीएस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए चयनित
उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विभिन्न प्रदेशों के 21 आईपीएस अफ़सरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनुमति दे दी है। इनमे यूपी कैडर के चार आईपीएस अफ़सर सुजीत पांडेय, आदित्य मिश्रा, अशोक जैन और जकी अहमद शामिल है । डीजी आदित्य मिस्र कुछ समय पहले ही प्रतिनियुक्ति से लौटे है।