UP Top News Today: सीएम योगी ने कानपुर में पीएम दौरे की तैयारियों का लिया जायजा, प्रयागराज से अखिलेश यादव ने साधा निशाना
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने 24 अप्रैल को कानपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उधर, प्रयागराज पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ हादसे को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में इंतजाम कम, प्रचार अधिक हो रहा था।

UP Top News Today 2 April 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने 24 अप्रैल को कानपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस सिलसिले में उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सीएम के साथ प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी मौजूद रहे। उपाध्याय शनिवार रात को ही कानपुर आ गए थे। सीएम गोरखपुर से सीधे कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से हेलीकॉप्टर से नेयवेली पावर प्लांट पहुंचे। सीएम ने अधिकारियों को तैयारियों को हर तरह से परखकर यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि कहीं कोई कमी न रह जाए।
उधर, प्रयागराज पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ हादसे को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में इंतजाम कम, प्रचार अधिक हो रहा था। हम समय-समय पर सुझाव दे रहे थे, लेकिन सरकार उसे गंभीरता से नहीं दे रही थी। हमने 2013 का कुम्भ आयोजित किया था। कुम्भ के अनुभव को ध्यान में रखकर हम सुझाव दे रहे थे और उसे गंभीरता से नहीं लेने भारी पड़ा। मौनी अमावस्या के दिन हादसा हो गया। अखिलेश यादव ने महाकुंभ के दौरान दिए गए सुझावों की एक बुकलेट भी अखिलेश यादव ने पत्रकारों को बांटी। साथ में 2013 के कुम्भ पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में की गई प्रशंसा का पुस्तक भी बांटीं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि अगर कोई धर्मों के बीच दरार पैदा कर रहा है तो वह भाजपा है। धर्म, जाति के नाम पर समाज में विभाजन पैदा करना भाजपा का बहुत सुनियोजित कार्यक्रम है और वे इस पर पैसा खर्च करते हैं। जो कुछ भी कहा गया वह भाजपा की सोच है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
खेत में बैग देख अवाक रह गए किसान, पुलिस ने खोला तो निकली लाश; देवरिया में हड़कंप
देवरिया के एक खेत में ट्रॉली बैग पड़ा देख गेहूं की कटाई करने पहुंचे किसान हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचते ही थानेदार ने भांप लिया कि मामला कुछ गंभीर है। उन्होंने तत्काल उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी और ट्रॉली बैग के आसपास बैरिकेडिंग करा दी। सूचना पर एएसपी भी मौके पर पहुंचे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: खेत में बैग देख अवाक रह गए किसान, पुलिस ने खोला तो निकली लाश; देवरिया में हड़कंप
इनका जब मन होता है...,पत्नी ने पति पर लगाया ये आरोप; समधी-समधन केस में नया मोड़
बदायूं के चर्चित समधी-समधन केस में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में जिस समधन पर पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा तोड़कर समधी के साथ घर छोड़ने का आरोप लग रहा है उन्होंने कोतवाली पहुंचकर पति पर आरोपों की झड़ी लगा दी है। उनका कहना है कि मामले में उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: इनका जब मन होता है...,पत्नी ने पति पर लगाया ये आरोप; समधी-समधन केस में नया मोड़
इंजीनियर ने वीडियो बना इटावा के होटल में दी जान, यूपी में अतुल सुभाष जैसा कांड
बेंगलुरु के अतुल सुभाष की तरह औरैया के रहने वाले इंजीनियर मोहित कुमार उर्फ मोनू यादव (उम्र 33 वर्ष) ने पत्नी पर प्रताड़ना के आरोप लगा इटावा के होटल में फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार रात को फांसी लगाने से पहले मोनू ने एक-एक मिनट के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: इंजीनियर ने वीडियो बना इटावा के होटल में दी जान, यूपी में अतुल सुभाष जैसा कांड
संभल में फिर गरजा बुलडोजर, तोड़ा गया नाले पर बना अस्पताल; पहले भी हुआ था ऐक्शन
संभल में एक बार फिर बुलडोजर ऐकशन हुआ है। संभल के नगर पालिका परिषद ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए रजिया अस्पताल की इमारत पर दोबारा बुलडोजर चला दिया। मोहल्ला हिलाली सराय स्थित इस अस्पताल की पूरी बिल्डिंग सरकारी नाले के ऊपर खड़ी की गई थी, जिसे ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी के नेतृत्व में ध्वस्त किया गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: संभल में फिर गरजा बुलडोजर, तोड़ा गया नाले पर बना अस्पताल; पहले भी हुआ था ऐक्शन
‘मैं घर से भाग आई’, छात्रा के फोन पर पहुंचा छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक; गिरफ्तार
कुशीनगर के एक प्राइवेट स्कूल की एक नाबालिग छात्रा को कमरे में बुलाकर छेड़खानी और वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले कलयुगी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक को पकड़ने के लिए छात्रा के घरवालों ने छात्रा से ही उसे फोन कराया था। शिक्षक, छात्रा को कई दिन से ब्लैकमेल कर शादी करने का दबाव बना रहा था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ‘मैं घर से भाग आई’, छात्रा के फोन पर पहुंचा छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक; गिरफ्तार
30% से ज्यादा लाइन लॉस पर ये कर्मचारी होंगे बर्खास्त, मंत्री ने दिया आदेश
ट्रांसफॉर्मर पर 70 प्रतिशत से ज्यादा लोड और 30 फीसदी से ज्यादा लाइन लॉस वाले इलाकों में संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त करने के आदेश ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसी जगहों पर नियमित कर्मचारियों पर भी कठोर कार्रवाई की जाए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 30% से ज्यादा लाइन लॉस पर ये कर्मचारी होंगे बर्खास्त, मंत्री ने दिया आदेश
करोड़पति पति-पत्नी निकले शातिर चोर, ग्राहक बन बेशकीमती गहने कर देते थे पार
कानपुर के कल्याणपुर पुराना शिवली रोड स्थित ज्वैलर्स शॉप में बीते सप्ताह ग्राहक बनकर लाखों के गहने चोरी कर रफूचक्कर होने वाले शातिर करोड़पति दंपति को कल्याणपुर पुलिस ने शनिवार को धर-दबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल कार समेत चोरी के गहने और नकदी बरामद की।
पूरी खबर यहां पढ़ें: करोड़पति पति-पत्नी निकले शातिर चोर, ग्राहक बन बेशकीमती गहने कर देते थे पार
UP ने हरियाणा-जम्मू कश्मीर-आंध्र-तेलंगाना को पीछे छोड़ा, 73% पहुंची साक्षरता दर
यूपी की साक्षरता दर 69.72 प्रतिशत से बढ़कर अब 72.6 प्रतिशत हो गई है। खास तौर पर शहरी क्षेत्रों में इस मामले में स्थिति ज्यादा बेहतर हुई है। शहरों में साक्षरता की दर अब 80.85 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP ने हरियाणा-जम्मू कश्मीर-आंध्र-तेलंगाना को पीछे छोड़ा, 73% पहुंची साक्षरता दर
रोहिंग्या के शक में कुशीनगर में 28 लोगों की जांच, मकान मालिकों का भी चालान
रोहिंग्या के शक में पश्चिम बंगाल के तीन जनपदों के रहने वाले 28 किरायेदारों की शनिवार को जांच हुई। पुलिस और एलआईयू की संयुक्त जांच में सभी भारतीय नागरिक निकले हैं। पुलिस ने इनसे गहनता से पूछताछ करने के बाद संबंधित थानों से वेरिफिकेशन कराने तथा आधार कार्ड की जांच करने के बाद उनका और बिना पुलिस को सूचना दिए किराये पर मकान देने के कारण तीन मकान मालिकों का चालान किया गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: रोहिंग्या के शक में कुशीनगर में 28 लोगों की जांच, मकान मालिकों का भी चालान
होने वाली पत्नी से मिलना पड़ा भारी, गांववालों ने चोर समझ धुना; पुलिस ने पकड़ा
सिद्धार्थनगर में एक लड़के को अपनी होने वाली पत्नी से मिलना भारी पड़ गया। लड़का अपनी होने वाली पत्नी से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने चोर समझकर पति की धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। युवक की मई में शादी होनी है। दामाद के रूप में पहचान होने के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: होने वाली पत्नी से मिलना पड़ा भारी, गांववालों ने चोर समझ धुना; पुलिस ने पकड़ा
विश्वविद्यालयों में प्रमोशन से भरे जाएंगे रजिस्ट्रार के 75% पद, जानें तैयारी
उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में कुलसचिव (रजिस्ट्रार) के 75 प्रतिशत पद पदोन्नति से भरने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केन्द्रीयित) सेवा संवर्ग के शीर्ष पद कुलसचिव के 75 प्रतिशत पदों को उप कुलसचिव से पदोन्न्नति के जरिए भरने के लिए सेवा नियमावली 1975 में संशोधन के लिए शासन ने समिति का गठन किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: विश्वविद्यालयों में प्रमोशन से भरे जाएंगे रजिस्ट्रार के 75% पद, जानें तैयारी
मेरठ वाले मर्डर की तरह दोहराया जाएगा ड्रम कांड, लोको पायलट को पत्नी ने धमकाया
मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद नीले ड्रम की खूब चर्चा हो रही है। इस कांड के बाद पति-पत्नी के बीच विवादों की ऐसी-ऐसी कहानियां सामने आ रही हैं जिन्हें सुनकर लोग हैरान रह जा रहे हैं। इस बीच नए किस्म की धमकियों का दौर भी शुरू हुआ है जिस पर कहीं न कहीं मेरठ के चर्चित हत्याकांड का असर नज़र आता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मेरठ वाले मर्डर की तरह दोहराया जाएगा ड्रम कांड, लोको पायलट को पत्नी ने धमकाया