up weather scorching heat in up mercury crosses 40 degrees in 4 cities little relief for 2 days from tomorrow imd UP Weather: यूपी में झुलसाएगी गर्मी, 4 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार; कल से 2 दिन थोड़ी राहत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather scorching heat in up mercury crosses 40 degrees in 4 cities little relief for 2 days from tomorrow imd

UP Weather: यूपी में झुलसाएगी गर्मी, 4 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार; कल से 2 दिन थोड़ी राहत

  • कई जिलों में तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया जो 37 को पार कर गया। ऐसे में बुधवार गर्म दिन रहा, यह कहा जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। शुक्रवार से तेज पछुआ चलेगी। इससे दो दिन थोड़ी राहत रहेगी। तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊThu, 27 March 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में झुलसाएगी गर्मी, 4 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार; कल से 2 दिन थोड़ी राहत

UP Weather Update: यूपी में मौसम का मिजाज देखकर लग रहा है कि इस बार गर्मी झुलसा देगी। धूप की तल्खी बढ़ने के साथ मौसम भी गर्म होने लगा। बुधवार को कानपुर, झांसी, प्रयागराज, हमीरपुर में सीजन और इस साल का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। लखनऊ में तापमान 39.2 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस अधिक था।

अमौसी स्थित प्रदेश के मौसम मुख्यालय के अनुसार कई जिलों में तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया जो 37 को पार कर गया। ऐसे में बुधवार गर्म दिन रहा, यह कहा जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद शुक्रवार से तेज पछुआ चलेगी। इससे दो दिन थोड़ी राहत रहेगी। तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी। इसके बाद 30 मार्च से हवा की गति कम होने लगेगी और तापमान बढ़ने लगेगा। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रयागराज में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री दर्ज हुआ जो कि सामान्य से 6.2 अधिक है। कानपुर आईएएफ में 40.0 डिग्री, झांसी में सामान्य से 5.2 डिग्री अधिक 41.1 और हमीरपुर में 40.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:पति ने पत्‍नी की उसके प्रेमी से कराई शादी, बोला- तुम जाओ, बच्‍चे मैं पाल लूंगा

जिलों में बारिश से साफ हुआ आसमान

गर्मी बढ़ने की वजह हाल ही में यूपी से गुजरा पश्चिमी विक्षोभ रहा। इसके प्रभाव से कई जिलों में बारिश और बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार इससे हवा में मौजूद धूल के कण हट गए। नतीजतन धूप का सीधा असर धरती की सतह पर पड़ रहा है। तापमान बढ़ने की यह बड़ी वजह है। अगले 24 घंटों के दौरान सूबे के अधिसंख्य शहरों में दिन के साथ रात के तापमान में भी वृद्धि हो सकती है।

ये भी पढ़ें:सब ढूंढेंगे, संभल पर बोले योगी, अब तक 54 खोजे; हर मंदिर के खुलेंगे कपाट

दोगुने हो सकते हैं हीटवेव के दिन

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर-पश्चिम भारत में इस गर्मी में रिकॉर्ड हीटवेव दिनों का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने कहा कि इस बार देश में हीटवेव के दिनों की संख्या लगभग दोगुनी हो सकती है। यानी सामान्य से अधिक गर्मी के लिए तैयार रहने की चेतावनी जारी की है।