शहीद उधम सिंह को दिया गार्ड आफ आनर
Varanasi News - वाराणसी में जलियांवाला बाग गोलीकांड की 106वीं बरसी पर शहीद उधम सिंह स्मारक स्थल पर पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। सभा में शहीद उधम सिंह की मूर्ति को हटाने और...

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। जलियांवाला बाग गोलीकांड की 106वीं बरसी रविवार को गिरजाघर स्थित उधम सिंह स्मारक स्थल पर पुलिस की ओर से उनका चित्र रखकर गार्ड ऑफ आनर दिया गया। इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई।
रोप-वे स्टेशन के निर्माण के लिए शहीद उधम सिंह की मूर्ति मौके से हटा दी गई है। सर्वदलीय सभा में शहीद उधम सिंह स्मारक समिति ट्रस्ट के चेयरमैन उदय नारायण सिंह ने कहा कि उधम सिंह का पूरी दुनिया के शहीदों में सर्वोच्च स्थान है। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह पार्क में संग्राहलय एवं वाचनालय बनाकर वाराणसी से जुड़ी उधम सिंह की स्मृतियों को वहां सहेजा जाए। सभा में सर्वसम्मत से यह मांग की गई कि काशी में शहीद उधम सिंह के पहले दोस्त एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बालमुकुंद सिंह की आदमकद प्रतिमा भी उधम सिंह पार्क में लगाई जाए। प्रतिमा लगाने की स्वीकृति उत्तर प्रदेश शासन की ओर से पहले दी जा चुकी है लेकिन अब तक प्रतिमा की स्थापना नहीं की जा सकी है। अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के चेयरमैन उदय नारायण सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन विजय नारायण सिंह ने दिया। समारोह में काशि राज परिवार के दामाद डॉ. अशोक सिंह, डॉ. सत्यदेव सिंह, अजित सिंह, बीके.सिंह, ऋषि नारायण सिंह, हौसिला प्रसाद सिंह, नरेंद्र सिंह, हरेंद्र कुमार राय, दीपक सिंह, वेदांत सिंह, रामबाबू, फादर आनंद, फादर डेनीस, अन्य साधु महात्मा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।