विमान रद्द होने पर यात्रियों का हंगामा
Varanasi News - बाबतपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स-1187 रद्द होने पर 150 यात्रियों ने हंगामा किया। एयरलाइंस ने उन्हें होटल में ठहरने की व्यवस्था की। शनिवार सुबह विमान 12 घंटे की देरी से दिल्ली...

बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। दिल्ली से आने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्स-1187 के निरस्त होने सूचना पर शुक्रवार देर रात बाबतपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने वाले करीब 150 यात्रियों ने हंगामा कर दिया। एयरलाइंस के अफसरों ने यात्रियों को समझाकर उनके होटल में ठहरने की व्यवस्था की। करीब 12 घंटे के विलंब से दूसरे दिन शनिवार सुबह नौ बजे विमान एयरपोर्ट पहुंचा और 9:45 पर सभी यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रात 9 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचता है। फिर यही विमान रात 10 बजे वापस दिल्ली जाता है। शुक्रवार रात दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने से इस विमान के लेट उड़ान भरने की सूचना मिली। इससे दिल्ली जाने वाले यात्री टर्मिनल भवन में बैठकर विमान का इंतजार करने लगे। इस बीच, देर रात एक बजे के बाद अचानक विमान के रद्द होने की सूचना मिली। इससे 150 से ज्यादा यात्रियों का सब्र जवाब दे गया। इन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इसके अलावा शुक्रवार रात खराब मौसम की वजह से अयोध्या से दिल्ली जा रहे विमान के बाबतपुर डायवर्ट होने और फिर निरस्त किए जाने से भी यात्री देर रात टर्मिनल भवन में बैठे रहे। उन्हें भी होटलों में ठहराया गया। शनिवार सुबह अलग-अलग विमानों से यात्रियों को भेजा गया।
पुणे का विमान 3.35 घंटे लेट पहुंचा
पुणे से रात 1.40 बजे आने वाला इंडिगो का 6ई 6884 विमान सुबह 5.15 बजे वाराणसी पहुंचा। यह विमान सुबह 6 बजे उड़ान भरा। इससे यात्रियों को परेशानी हुई। दरअसल, यह विमान पुणे से रात 11.40 बजे उड़ान भरकर देर रात 01.40 बजे वाराणसी पहुंचता है। यहां से रात 2 बजे वापस पुणे के लिए उड़ान भरकर सुबह 5.10 बजे पहुंचता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।