अमेरिकी के पास मिला प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन
Varanasi News - बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक अमेरिकी नागरिक के पास से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद हुआ। जेम्स एलेन वायड हेनली जूनियर, जो दिल्ली जा रहे थे, को फोन के साथ पकड़ा गया। जांच के दौरान फोन जब्त कर लिया गया, लेकिन...

बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम दिल्ली जाने के लिए पहुंचे अमेरिकी नागरिक के पास से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद किया गया है। फोन जब्त कर यात्री को छोड़ दिया गया है। बाबतपुर चौकी पुलिस जांच में जुट गई है।
अमेरिकी नागरिक जेम्स एलेन वायड हेनली जूनियर हाईस्कूल में इंग्लिश का टीचर है। वह पहली दिसम्बर को 13 साथियों के साथ भ्रमण के लिए दुबई निकला था। तीन दिसम्बर को वह विमान से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। यहां कुछ देर रुकने के बाद शाम को वाराणसी आया। काशी विश्वनाथ धाम और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण करने के बाद गुरुवार को वह अपने ग्रुप के साथ बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा।
टर्मिनल भवन में जांच के दौरान जेम्स पर शक होने पर सीआईएसएफ के जवानों ने उसे रोक लिया। उसकी गहनता से तलाशी ली गई। इस दौरान उसके बैग से प्रतिबंधित फोन बरामद हुआ। इसके बाद उसे यात्रा करने से रोक दिया गया। जबकि उसके साथियों को दिल्ली जाने दिया गया। उधर, यात्री ने कहा कि उसे दिल्ली एयरपोर्ट और वाराणसी आने पर जांच के दौरान नहीं रोका गया। फिर आज क्यों रोका गया?
दो महीने पहले भी पकड़ा गया था प्रतिबंधित फोन
बाबतपुर हवाई अड्डे पर 30 अक्तूबर को दिल्ली से आए अमेरिकी नागरिक के पास प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद किया गया था। लगभग एक महीने के अंतराल के बाद यह दूसरी घटना है जब सेटेलाइट फोन बरामद हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।