Assi River Restoration IIT BHU and VDA Team Conducts Silt Sampling असि नदी से सिल्ट के सैंपल एकत्र किए, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsAssi River Restoration IIT BHU and VDA Team Conducts Silt Sampling

असि नदी से सिल्ट के सैंपल एकत्र किए

Varanasi News - वाराणसी में असि नदी के जीर्णोद्धार के लिए वीडीए और आईआईटी बीएचयू की टीम ने कंदवा और चितईपुर में सिल्ट के सैंपल लिए। जांच का उद्देश्य नदी की गहराई और पानी की गुणवत्ता में सुधार करना है। यह कार्य जल...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 21 March 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
असि नदी से सिल्ट के सैंपल एकत्र किए

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता असि नदी के जीर्णोद्धार के उद्देश्य के तहत गुरुवार को वीडीए और आईआईटी बीएचयू की टीम ने कंदवा, चितईपुर समेत अन्य इलाकों में सिल्ट के सैंपल लिए। नदी की गहराई आदि की जांच के लिए कुछ स्थानों पर खुदाई की गई।

संयुक्त टीम ने कंचनपुर, इंदिरा नगर, गांधी नगर, संकट मोचन मंदिर मार्ग पर पुल के पास असि नदी की मिट्टी की गई। इस जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि असि नदी के जलग्रहण क्षेत्र में किस गहराई एवं मात्रा में डीसिल्टिंग कराई जा सकती है। आईआईटी बीएचयू की टीम के अनुसार इस कदम से नदी के प्रवाह में सुधार होगा और जल निकासी की क्षमता बढ़ेगी। जिससे असि नदी के पानी की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि असि नदी के संरक्षण और शहर में जल निकासी की समस्याओं को हल करने में यह कार्य मददगार साबित होगा। इस मौके पर एई प्रमोद तिवारी, जेई अशोक त्यागी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।