बीएचयू की प्रोफेसर का बदला बैग पुलिस ने लौटाया
Varanasi News - बाबतपुर एयरपोर्ट पर सोमवार रात पत्रकारिता विभाग की हेड प्रोफेसर शोभना नेर्लीकर का लगेज दूसरी महिला यात्री द्वारा भूलवश ले लिया गया। उन्होंने एयरलाइंस अधिकारियों पर असहयोग का आरोप लगाया। मंगलवार सुबह...

बाबतपुर, संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सोमवार रात मुम्बई से पहुंचीं बीएचयू के पत्रकारिता विभाग की हेड प्रोफेसर शोभना नेर्लीकर का लगेज भूलवश दूसरी महिला यात्री लेकर चली गई। इस दौरान एयरलाइंस कम्पनी के अधिकारियों और एयरपोर्ट प्रशासन पर असहयोग का आरोप लगाते हुए उन्होंने कड़ा एतराज जताया। मंगलवार सुबह बाबतपुर चौकी पुलिस ने लगेज मंगाकर उनके पास भेजा।
प्रो. शोभना स्पाइसजेट के विमान संख्या एसजी 329 से सोमवार शाम 7.30 बजे बाबतपुर पहुंची। वह टर्मिनल भवन स्थित कन्वेयर बेल्ट के पास अपना लगेज लेने पहुंचीं तो पता चला कि कोई उनका बैग कोई और लेकर चला गया। उन्होंने इसकी शिकायत एयरलाइंस अधिकारियों से की, उचित जवाब न मिलने पर कड़ा ऐतराज जताया। इसपर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने लगेज दिलाने का भरोसा दिया। लगेज में सामान के अलावा उनके आवास की चाभी भी थी। निराश होकर आधी रात में वह एयरपोर्ट से शहर के लिये रवाना हो गईं। बाबतपुर चौकी इंचार्ज सत्यजीत सिंह के प्रयास से मंगलवार को लगेज मंगाकर प्रोफेसर को सौंपा गया। उन्होंने बताया कि एक रंग का लगेज होने से शिवपुर निवासी यात्री भूलवश उसे लेकर चली गईं थीं। एयरपोर्ट प्रशासन के संपर्क करने बैग लाकर लौटाया और अपने बैग लेकर गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।