कोहरे से 11 विमान लेट पहुंचे
Varanasi News - बाबतपुर एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण कई फ्लाइटें विलंब से पहुंचीं। दृश्यता में सुधार के बाद विमान उतर सके। यात्रियों को इस कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। शनिवार को कई एयरलाइंस की फ्लाइटें, जैसे...

बाबतपुर, संवाद। घने कोहरे की वजह से दर्जन भर फ्लाइटें बाबतपुर एयरपोर्ट पर विलंब से पहुंची। दृश्यता सामान्य होने के बाद विमान उतर सके। इससे यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। शनिवार को अकासा एयरलाइंस बेंगलुरु का विमान 1.35 घंटे, इसी एयरलाइंस के हैदराबाद का विमान 50 मिनट, इंडिगो एयरलाइंस हैदराबाद का विमान 2.45 घंटे, इंडिगो कोलकाता का विमान 30 मिनट, इंडिगो बेंगलुरु का विमान 35 मिनट, इंडिगो खजुराहो का विमान 55 मिनट, इंडिगो मुम्बई 30 मिनट, इंडिगो हैदराबाद का विमान 2.10 घंटे, इंडिगो बेंगलुरु का विमान 40 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरु का विमान 35 मिनट और इसी एयरलाइंस का हैदराबाद का विमान 30 मिनट विलंब से पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।