ENT Surgeons Remove 5 cm Tumor from Woman s Ear in BHU Hospital कान के रास्ते निकाला पांच सेंमी का ट्यूमर , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsENT Surgeons Remove 5 cm Tumor from Woman s Ear in BHU Hospital

कान के रास्ते निकाला पांच सेंमी का ट्यूमर

Varanasi News - बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में ईएनटी डॉक्टरों ने देवरिया निवासी कमलावती देवी का ऑपरेशन कर उसके बाएं कान से 5 सेंटीमीटर का ट्यूमर निकाला। महिला को सुनने में कठिनाई, टिनिटस, चक्कर और सिरदर्द की...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 28 March 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
कान के रास्ते निकाला पांच सेंमी का ट्यूमर

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में ईएनटी के डॉक्टरों ने देवरिया निवासी एक महिला का ऑपरेशन करके उसके कान के रास्ते पांच सेंटीमीटर ट्यूमर निकाला है। कमलावती देवी नाम की महिला को बाएं कान से सुनने में कठिनाई हो रही थी। कान में लगातार बजने की आवाज (टिनिटस), चक्कर आना और सिरदर्द की शिकायत भी थी।

ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. शिवा एस को जांच में महिला के मस्तिष्क ट्यूमर मिला। इससे मस्तिष्क पर दबाव बढ़ रहा था और महिला के आंखों की रोशनी पर भी असर हुआ। उन्होंने ट्रांसलेबिरिंथिन तकनीक से सर्जरी की। जिसमें ट्यूमर को कान के रास्ते से निकाला गया। करीब पांच घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद तीन दिन में डॉक्टरों ने महिला को डिस्चार्ज कर दिया।

इस ऑपरेशन में प्रो. राजेश कुमार के मागदर्शन में प्रो. विश्वम्भर सिंह, डॉ. एसके अग्रवाल, डॉ. शिशुपाल, डॉ. रामराज, डॉ. राहुल, डॉ. चंद्रशेखर, डॉ. जेफ्री, डॉ. मयूर, डॉ. रेवती, डॉ. निकिथा ने भूमिका निभाई। एनेस्थेसियोलॉजी टीम की अगुवाई प्रो. एपी सिंह और डॉ. कविता मीना ने की। डॉ. शिव एस का दावा है कि पहली बार पूर्वांचल में किसी सरकारी संस्थान में नई विधि से यह संभव हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।