ESIC Hospital Meeting New Facilities Proposed and Concerns Addressed in Varanasi ईएसआईसी अस्पताल में बर्न यूनिट बनाने की तैयारी, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsESIC Hospital Meeting New Facilities Proposed and Concerns Addressed in Varanasi

ईएसआईसी अस्पताल में बर्न यूनिट बनाने की तैयारी

Varanasi News - वाराणसी में ईएसआईसी अस्पताल पांडेयपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बीमा आयुक्त प्रणय सिन्हा ने बर्न यूनिट के प्रस्ताव और सोनभद्र, आजमगढ़ में सुविधाओं के विस्तार की बात की। उद्यमियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 8 April 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
ईएसआईसी अस्पताल में बर्न यूनिट बनाने की तैयारी

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता ईएसआईसी अस्पताल पांडेयपुर में सोमवार को विशेष सुविधा समागम का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीमा आयुक्त (पूर्वी एवं उत्तर पूर्वी जोन) प्रणय सिन्हा ने कहा कि ईएसआईसी में बर्न यूनिट का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। साथ ही सोनभद्र, आजमगढ़ में भी जल्द ही ईएसआईसी की सुविधाओं का विस्तार होगा।

बैठक में उद्यमियों, कर्मचारियों ने ईएसआईसी की सुविधाओं के लाभ लेने में आ रही परेशानियों को सामने रखा। उद्यमियों ईएसआईसी डिस्पेंसरी को मंडुवाडीह से चांदपुर औद्योगिक आस्थान में शिफ्ट करने की मांग की। आईआईए के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया, दी स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव नीरज पारिख ने कहा कि बीमित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को जोड़ने में स्वीकृति में देरी होती है। बीमा आयुक्त ने शिकायतों, सुझावों पर अमल करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में संयुक्त निदेशक संजय कुमार डॉ. पीके राय, सहायक निदेशक प्रवीण कुमार सिंह, भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री रामकिशन गुप्ता, पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के महामंत्री राजेश कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।