शहर के कचरे से बनी बायोगैस से चलेंगे वाहन
Varanasi News - वाराणसी में पहली बार गीले कचरे से तैयार बायोगैस से वाहन चलेंगे। नगर निगम के वेस्ट टु एनर्जी प्लांट से प्रतिदिन 2400 किलो बायोगैस उत्पादन होगा। यह गैस गेल को सिलेंडरों में उपलब्ध कराई जाएगी और सीएनजी...

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता शहर में पहली बार गीले कचरे से तैयार बायोगैस से वाहन चल सकेंगे। पहड़िया, भवनिया पोखरी, कज्जाकपुरा में नगर निगम के वेस्ट टु एनर्जी प्लांट से रोज 2400 किलो बायोगैस का उत्पादन होगा। जिसे गेल को सिलेंडरों में उपलब्ध कराया जाएगा। सीएनजी स्टेशनों पर कंप्रेस्ड बायोगेस को सीएनजी वाहनों में भरा जाएगा। मंगलवार को नगर निगम और गेल के बीच इस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ।
सिकरौल स्थित कैंप कार्यालय पर देर शाम नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और गेल के जीएम लखनऊ अनुपम गंगोपाध्याय ने समझौते पर हस्ताक्षर किया। आमलोगों को सीएनजी की दर पर 86.67 रुपये प्रति किलो ही बायोगैस उपलब्ध होगी। सीएनजी के जिले में 31 स्टेशन हैं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह अहम कदम है। दो से तीन सप्ताह में गैस की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इस दौरान गेल के जीएम वाराणसी सुशील कुमार, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि निरंजन, गेल के डीजीएम एके वर्मा, शैलेष सिंह, चीफ मैनेजर प्रवीण गौतम आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।