खेल के दौरान चोटिल हुई पीड़िता, सुनवाई टली
Varanasi News - वाराणसी में आईआईटी बीएचयू की छात्रा के गैंगरेप मामले की सुनवाई बुधवार को टल गई। पीड़िता कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाई। अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जो...

वाराणसी। फास्टट्रैक कोर्ट (प्रथम) कुलदीप सिंह की अदालत में बुधवार को आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप के मामले में सुनवाई टल गई। पीड़िता की ओर जिरह के लिए अगली सुनवाई की तारीख नियत करने की गुहार लगाई गई। खेल के दौरान पैर में चोट के कारण कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाई। इस मामले में अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी। पीड़िता से दो आरोपियों के अधिवक्ता की जिरह लंबित है। बता दें कि आईआईटी बीएचयू परिसर में नवंबर 2023 में आईआईटी की छात्रा के साथ बाइक सवार तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने तीनों के खिलाफ लंका थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने बृजइंक्लेव निवासी कुणाल पांडेय, बजरडीहा के जीवधिपुर निवासी सक्षम पटेल और आनंद चौहान उर्फ अभिषेक चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फिलहाल तीनों जमानत पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।