IIT BHU Secures Four New Patents and Seven Projects in February 28 दिन में चार पेटेंट, डीआरडीओ से भी मिला प्रोजेक्ट, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIIT BHU Secures Four New Patents and Seven Projects in February

28 दिन में चार पेटेंट, डीआरडीओ से भी मिला प्रोजेक्ट

Varanasi News - आईआईटी बीएचयू को फरवरी महीने में चार नए पेटेंट मिले हैं और सात नए प्रोजेक्ट प्राप्त हुए हैं। इनमें डीआरडीओ का एक प्रोजेक्ट भी शामिल है। इस माह में 10 नए पेटेंट फाइल किए गए हैं, जिसमें कई विभागों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 21 March 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
28 दिन में चार पेटेंट, डीआरडीओ से भी मिला प्रोजेक्ट

वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू को फरवरी माह के 28 दिनों में चार नए पेटेंट मिले हैं। वहीं आईआईटी ने इसी माह में 10 नए पेटेंट फाइल किए है। इसमें डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स, डिपार्टमेंट ऑफ केमेस्ट्री, डिपार्टमेंट ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग, डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट शामिल हैं। वहीं 393 परियोजनाओं पर परीक्षण और परामर्श शुरू हुआ। आईआईटी को सात नए प्रोजेक्ट मिले हैं। इसमें डीआरडीओ से भी एक प्रोजेक्ट शामिल है। आईआईटी बीएचयू के सभी विभागों में किसी न किसी विषय पर शोध चल रहा है। ऐसे में प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद इसपर काम करने वाले प्रोफेसर हर साल पेटेंट फाइल करते हैं। हर महीने आईआईटी से कम से कम 8-10 पेटेंट फाइल होते हैं। कई प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जिसमें चार से पांच साल का पेटेंट मिला है। फरवरी में आईआईटी बीएचयू को मिले चार पेटेंट में दो पेटेंट 2019, एक-एक 2020 और 2023 में फाइल हुए थे। इसमें जल के नमूने में आर्सेनाइट का पता लगाने के लिए अपकन्वर्टिंग प्लेटफॉर्म तैयार करने की विधि दूसरा कोलाइडल क्वांटम डॉट्स आधारित लोन सेंसिटिव फील्ड इफेक्ट ड्रांजिटर, बैक्टीरिया कोशिकाओं को निष्क्रिय करने के लिए थ्री इलेक्ट्रोड सिस्टम, अल्ट्रा स्पेस मैटिक्स कॉन्वर्टर सहायक शूट-थ्रू स्विच के साथ शामिल हैं।

पांच करोड़ के मिले सात नए प्रोजेक्ट

आईआईटी बीएचयू को फरवरी में पांच करोड़ 23 लाख 75 हजार की फंडिंग के सात नए प्रोजेक्ट मिले हैं। इसमें डीआरडीओ का प्रोजक्ट भी शामिल है। डीआरडीओ का प्रोजेक्ट आईआईटी को तीन साल में पूरा करना होगा। इसके अलावा अडानी, आईसीएमआर ने भी प्रोजेक्ट दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।