छह अन्य बांग्लादेशियों की तलाश में जुटीं एजेंसियां
Varanasi News - वाराणसी के सारनाथ से पकड़े गए घुसपैठी होल्मोंग सिंघ मार्मा ने 6 और बांग्लादेशियों के नाम बताए हैं, जो फर्जी भारतीय पासपोर्ट बनवा चुके हैं। इनकी तलाश में खुफिया एजेंसियां जुटी हैं। बौद्ध स्थलों पर इनकी...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता सारनाथ से पकड़े गए घुसपैठी होल्मोंग सिंघ मार्मा से पूछताछ में 6 और बांग्लादेशियों के नाम सामने आने के बाद इनकी तलाश में खुफिया एजेंसियां जुटीं हैं। सारनाथ के अलावा अन्य बौद्ध स्थलों पर इनकी मौजूदगी की आशंका है।
जेल भेजे गए बांग्लादेशी युवक होल्मोंग सिंघ मार्मा ने बताया कि यहां रहते हुए उसकी 6 और बांग्लादेशियों से पहचान हुई थी। वे भी फर्जी भारतीय पासपोर्ट बनवा चुके हैं। युवक ने सभी के नाम तो बताए लेकिन कौन कहां रहता है, क्या काम करता है, ये जानकारी नहीं दे सका। हालांकि इतना जरूर बताया है कि सभी बौद्ध स्थलों पर रहते थे और बौद्ध अनुयायी हैं। पुलिस ने इसकी पूरी जानकारी बांग्लादेश दूतावास को दी गई है।
मिजोरम के गिरोह की जानकारी एनआईए को दी गई
मिजोरम के जिस गिरोह से जुड़कर बांग्लादेशी युवक होल्मोंग सिंघ मार्मा देश के अलग-अलग राज्यों में रहा, फर्जी भारतीय पासपोर्ट बनवाया, उसके कुछ सदस्यों के बारे में एटीएस को बताया है। इसकी जानकारी एनएआईए, आईबी को भी दी गई है। ताकि मिजोरम में सक्रिय गिरोह पर शिकंजा कसा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।