कलई खुलने के डर से नहीं करा रहे ‘दिशा की बैठक
Varanasi News - चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि जिले के अधिकारी जानबूझकर 'दिशा' की बैठकें नहीं बुला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बैठक हर तीन महीने में होनी चाहिए, लेकिन लंबे समय से नहीं हुई है।...

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के अधिकारी जानबूझकर दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक नहीं बुला रहे। वह अपनी कलई खुलने से डर रहे हैं। इसलिए अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की व्यस्तता बताकर इसे टाल रहे हैं। नियमतः विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए यह बैठक हर तीन महीने पर होनी चाहिए।
वीरेंद्र सिंह सोमवार को टैगौर टाउन (अर्दली बाजार) स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वाराणसी में लंबे समय से 'दिशा' की बैठक नहीं हुई है। मैंने इस संबंध में पांच पत्र प्रधानमंत्री मोदी को लिखे हैं। हर बार पत्र का संज्ञान लिया गया, लेकिन बैठक नहीं कराई गई। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कहा कि नए वफ्फ कानून में कई अच्छाइयां हैं लेकिन खामियां भी हैं। भाजपा सरकार ने गुप्त एजेंडे के तहत इसे पारित कराया है ताकि लोगों का ध्यान सिर्फ हिंदू-मुस्लिम पर केंद्रित रहे। उन्होंने प्रदेश सरकार की शराब नीति पर भी सवाल उठाए। कहा कि नियमानुसार किसी बस्ती में शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती लेकिन गरीबों, पिछड़ों और अनुसूचित जाति के लोगों की बस्ती के बीच में शराब की दुकानें खोली गई हैं। आरोप लगाया कि ऐसा चुनाव के दौरान मतदाताओं को शराब बांटने की साजिश के तहत किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।