नंदी, बुद्ध के बाद महादेव की प्रतिमा पर संकट के बादल
Varanasi News - बाबतपुर हवाई अड्डे के आनंद कानन बगिया से राष्ट्रीय चिह्न अशोक चक्र, भगवान शिव के वाहन नंदी और बुद्ध की प्रतिमाएं हटा दी गई हैं। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि प्रतीकों को सुंदर बनाने की योजना है और अब...

बाबतपुर, संवाद। बाबतपुर हवाई अड्डे पर टर्मिनल भवन के सामने स्थित आनंद कानन बगिया से दो दिन पहले राष्ट्रीय चिह्न अशोक चक्र, भगवान शिव के वाहन नंदी, त्रिशूल और बुद्ध की प्रतिमा को हटा दिया गया। अब मुख्य द्वार पर लगी महादेव की प्रतिमा पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
एयरपोर्ट परिसर में कुछ वर्ष पहले आनंद कानन बगिया का सुंदरीकरण हुआ था। उसमें शौर्य और प्रगति के प्रतीक चार मुख वाला शेर और अशोक चक्र स्थापित किया गया था। उसके बगल में परम्परागत वाद्य यंत्र ढोलक, हारमोनियम, शहनाई और सितार बनाए गए थे। प्रस्थान द्वार के सामने ही रामायण, गीता के साथ काशी के कुछ प्रमुख रचनाकारों की काव्य पुस्तकों की आकृतियां उकेरी गई थीं। बगिया के दूसरी तरफ नंदी, त्रिशूल, बुद्ध और उनके पांच शिष्यों की प्रतिमाएं भी शोभा बढ़ा रही थीं। एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्रियों को काशी की पौराणिकता की अनुभूति होती थी। वहीं, मुख्य द्वार पर लगी महादेव की प्रतिमा की भव्यता और शिव की जटा से बहती गंगा की धारा अब सूख गई है। रखरखाव के अभाव में फव्वारे की हालत भी बदहाल हो गई है।
एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि आनंद कानन बगिया से धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों को खंडित कर हटाया नहीं गया है बल्कि उनके स्वरूपों को पहले की अपेक्षा और सुंदर बनाने की योजना है। उन्होंने बताया कि अब परिसर के उद्यानों का रखरखाव और सुंदरीकरण एयरपोर्ट प्रशासन करेगा। पहले यह जिम्मेदारी एक निजी संस्थान पर थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।