मारवाड़ी अस्पताल को मिली दो डायलिसिस मशीनें
Varanasi News - वाराणसी के बांसफाटक स्थित मारवाड़ी अस्पताल में दो नई डायलिसिस मशीनें आई हैं। विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने इनका शुभारंभ किया। अब अस्पताल में कुल सात डायलिसिस मशीनें हैं, जिससे मरीजों को बेहतर उपचार...

वाराणसी। बांसफाटक स्थित मारवाड़ी अस्पताल को दो नई डायलिसिस मशीन मिली है। शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने इनका शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि दो नई मशीनें मिलने से अब अस्पताल में सात डायलिसिस मशीनें हो गई हैं। इसका लाभ मरीजों को मिलेगा। इस दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य भी शिविर लगा। ब्लड प्रेशर, शुगर, यूरीन प्रोटीन, हीमोग्लोबिन, डायलिसिस सहित अन्य रोगों के 100 से अधिक मरीजों का उपचार के लिए पंजीकरण किया गया। संचालन प्रबंध समिति में मंत्री गौरीशंकर नेवर ने किया। इस दौरान रामअवतार अग्रवाल, डॉ. डीके सिन्हा, संजीव शाह, नवरतन राठी, आनंद अग्रवाल, गौरव राठी, मनीष शाह, रितेश बजोरिया, सुशील दम्मानी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।