Students at Harishchandra PG College Protest for Law Department Improvements हरिश्चंद्र कॉलेज के छात्रों का धरना जारी , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsStudents at Harishchandra PG College Protest for Law Department Improvements

हरिश्चंद्र कॉलेज के छात्रों का धरना जारी

Varanasi News - वाराणसी के हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के छात्र चार दिनों से बेमियादी धरने पर हैं। वे विधि विभाग में सुधार की मांग कर रहे हैं, जिसमें मूट कोर्ट की स्थापना, कम्प्यूटर लैब की उपलब्धता, और उपाधि वितरण में देरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 15 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
हरिश्चंद्र कॉलेज के छात्रों का धरना जारी

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के छात्र पांच सूत्री मांग के समर्थन में सोमवार को चौथे दिन भी बेमियादी धरने पर बैठे रहे। ये विधि विभाग में गड़बड़ियां दूर करने की मांग कर रहे हैं।

छात्रों का आरोप है कि मूट कोर्ट की स्थापना महाविद्यालय ने अब तक नहीं कराई है। विधि विभाग में कम्प्यूटर लैब न होने से विद्यार्थियों को कठिनाई होती है। छात्रों के लिए कॉमन रूम, विधि की कक्षाओं को मानकों के अनुरूप बनाने की भी उन्होंने मांग रखी है। छात्रों का कहना है कि शुल्क लेने के बाद भी शैक्षणिक सत्र 2009-2010 से वर्तमान सत्र तक कोई भी उपाधि वितरित नहीं की गई है। उन्होंने उपाधि शुल्क के गबन की आशंका जताई और इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। जब तक इन बिंदुओं पर प्राचार्य एवं विधि विभागाध्यक्ष की ओर से संतोषजनक पहल नहीं की जाती तब तक धरना जारी रहेगा। बेमियादी धरने पर बैठने वालों में सर्वेश तिवारी, मोनू कन्नौजिया, विशाल सिंह, अतुल सेठ, विवेक कुमार, अभय यादव, अमन गुप्ता, विकास सिंह यादव, राकेश कुमार पटेल, आकाश बिंद, रितेश प्रजापति, विपुल सेठ आदि हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।