Union Bank of India Hosts Bank Mitra Conference in Varanasi to Promote Financial Inclusion बैकिंग को घर-घर पहुंचा रहे हैं बैंक मित्र, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsUnion Bank of India Hosts Bank Mitra Conference in Varanasi to Promote Financial Inclusion

बैकिंग को घर-घर पहुंचा रहे हैं बैंक मित्र

Varanasi News - वाराणसी में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक मित्र सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें बैंक मित्रों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना से जोड़ने की जानकारी दी गई। महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 14 Sep 2024 07:38 PM
share Share
Follow Us on
बैकिंग को घर-घर पहुंचा रहे हैं बैंक मित्र

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से शनिवार को आयुक्त ऑडिटोरियम में बैंक मित्र सम्मेलन हुआ। इसमें बैंक के केंद्रीय कार्यालय के वित्तीय समावेशन विभाग के महाप्रबंधक हरे कृष्ण दास ने बैंक मित्रों के सेवाओं की जानकारी दी।

उन्होंने बताया की बैंक मित्र आज बैंकिंग को घर घर पहुंचा रहे हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना से आम जन मानस को जोड़ रहे हैं। उन्होंने बताया 100 घंटे का प्रशिक्षण कर डीआरए सर्टिफिकेट प्राप्त कर बैंक मित्र सर्टीफाइड रिकवरी एजेंट बनकर एनपीए खातों की वसूली करके अतिरित आय अर्जित कर सकते हैं।

कार्यक्रम में कई योजनाओं में उत्कृष्ट काम करने वाली महिला बैंक मित्रों को सम्मानित किया गया, इनमें चेक्का, सकीना, चेलुमगारी, रेयाज़ुद्दीन, मुहम्मद गुलाम, केवेंद्र सिंह थे। धन्यवाद ज्ञापन सुब्रजीत गुहा ने दिया। इस अवसर पर वाराणसी अंचल प्रमुख धीरेंद्र जैन, उप अंचल प्रमुख सुब्रजीत गुहा, क्षेत्र प्रमुख बरुण कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक अविनाश अग्रवाल, अजय कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।