Warrant of attachment issued for the tomb of Mir Anees Lucknow Municipal Corporation also issued warning मीर अनीस के मकबरे को कुर्की का वारंट जारी किया, नगर निगम ने चेतावनी भी दे डाली, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Warrant of attachment issued for the tomb of Mir Anees Lucknow Municipal Corporation also issued warning

मीर अनीस के मकबरे को कुर्की का वारंट जारी किया, नगर निगम ने चेतावनी भी दे डाली

  • राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने गजब ही कर दिया। यहां मीर अनीस के मकबरे को कुर्की का वारंट जारी किया गया है। यही नहीं नगर निगम ने चेतावनी भी दे डाली है। तीन दिन का समय दिया गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
मीर अनीस के मकबरे को कुर्की का वारंट जारी किया, नगर निगम ने चेतावनी भी दे डाली

लखनऊ में नगर निगम की ओर से लगाए गए गृहकर को लेकर अक्सर ही सवाल खड़े होते हैं। इस बार तो नगर निगम ने गजब ही कर दिया। जोनल कार्यालय -6 ने मीर अनीस की याद में बने मकबरे को ही गृहकर बकाया जमा न करने पर कुर्की का वारंट जारी कर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि तीन दिन के अंदर बकाया जमा नहीं किया गया तो भवन को कुर्क कर दिया जाएगा।

मामला नगर निगम के जोन-6 का है। नगर निगम की ओर से चौक कालीजी वार्ड में स्थित मकबरा मीर अनीस को बकाया गृहकर जमा न करने पर कुर्की का वारंट जारी किया गया है। जोनल अधिकारी की ओर से भेजे गए वारंट में मोहल्ला चोबदरी, भवन स्वामी मकबरा मीर अनीस लिखा गया है। बकायदा हाउस आईडी का भी जिक्र किया गया है। मोबाइल नंबर का स्थान खाली छोड़ा गया है। वारंट में कहा गया है कि भवन पर गृहकर का 62,334 रुपये बकाया चल रहा है। कई बार नोटिस जारी करने और पूर्व में कुर्की के लिए वारंट जारी किए जाने के 15 दिन बीतने के बाद भी लंबित गृहकर जमा नहीं किया गया है। 28 मार्च को जारी वारंट में चेतावनी दिया गया है कि वारंट जारी होने के तीन दिन के भीतर गृहकर का बकाया यदि जमा नहीं किया जाता है तो भवन कुर्क कर दिया जाएगा। वारंट में अंत में मकबरा मीर अनीस को नसीहत दी गई कि संपत्ति को कुर्क से मुक्त कराने के लिए संबंधित राजस्व/कर निरीक्षक से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें:इकाना स्टेडियम में नहीं होगा IPL? 28 करोड़ का हाउस टैक्स बकाया

लखनऊ नगर निगम मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि मकबरा पर गृहकर नहीं लगाया जाता है। यदि, मकबरा परिसर में कोई दुकान बनी हो या अन्य कोई व्यवसायिक गतिविधि हो रही है तो उसको लेकर कॉमर्शियल टैक्स लगाया जाता है। मकबरा मीर अनीस को गृहकर बकाया जमा न करने पर कुर्की का वारंट जारी किए जाने की जानकारी नहीं है।