Weather update Somewhere its sunny and raining alert issued in many districts including Kanpur Lucknow UP Weather: कहीं तेज धूप तो कही बारिश, यूपी के इन जिलों में अलर्ट जारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Weather update Somewhere its sunny and raining alert issued in many districts including Kanpur Lucknow

UP Weather: कहीं तेज धूप तो कही बारिश, यूपी के इन जिलों में अलर्ट जारी

यूपी में कहीं तेज धूप तो कहीं बारिश के आसार हैं। दिन के बाद अब रात भी गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन तक 50 से 55 किमी प्रति घंटे की तरफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होगी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: कहीं तेज धूप तो कही बारिश, यूपी के इन जिलों में अलर्ट जारी

यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। कहीं तेज धूप तो कहीं बारिश हो रही है। दिन के बाद अब रात भी गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन तक 50 से 55 किमी प्रति घंटे की तरफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही रविवार को कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होगी।

प्रयागराज में दिन में चलीं तेज सतही हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होने लगी है। 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस था। वहीं मंगलवार दिन का तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सोमवार को 41.8 डिग्री सेल्सियस था। यानी एक दिन में अधिकतम तामपान 1.6 डिग्री कम हो गया। मौसम विभाग के अनुसार 11 अप्रैल तक दिन में तेज सतही हवाएं चलेंगी। राजस्थान में चल रहीं गर्म हवाओं के प्रभाव दिखेगा। 12 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जबकि 13 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। गर्म हवाओं के प्रभाव से अधिकतम तामपान में वृद्धि होगी।

इन जिलों में 9 और 10 तारीख को मेघगर्जन के आसार

यूपी के आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदैली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, लखीमपुर खीरी सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबादस कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में 9 और 10 अप्रैल को मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए कब से खुलेगा राम दरबार, ट्रस्ट ने बताई तारीख
ये भी पढ़ें:5 बार नसबंदी, ढाई साल में 25 बार बनी मां; आगरा की महिला की गजब कहानी

इन 18 जिलों में लू चलने के आसार

गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में लू के आसार हैं।

ओलों की बौछार, गेहूं को तगड़ा नुकसान

बहराइच के मिहींपुरवा क्षेत्र में अचानक हुई बे-मौसम बारिश और बर्फबारी ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत मटिहा मोड़ सहित आसपास के इलाकों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी गेहूं की पक्की फसल को भारी नुकसान हुआ है। खास तौर पर मटिहा मोड़ क्षेत्र में ओलों के साथ हुई बारिश ने फसलों को काफी प्रभावित किया है। किसान सहमे हुए हैं और अपनी मेहनत पर पानी फिरने से चिंतित नजर आ रहे हैं।

वहीं, थाना मोतीपुर क्षेत्र के वन क्षेत्र से सटे कई इलाकों में भी ओले गिरे हैं। तेज बारिश और फिसलन के चलते बाइक सवारों को अपनी-अपनी बाइकें सड़कों पर ही छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते देखा गया। नेशनल हाईवे समेत प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित हुआ और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन की ओर से अभी तक किसी तरह की क्षति का आधिकारिक आंकलन जारी नहीं किया गया है, लेकिन किसानों को मुआवजे की उम्मीद है।

संतकबीर नगर में बारिश से बदला मौसम

संतकबीर नगर जिले में मौसम का रुख अचानक से बदल गया है। दिन में मंगलवार को पुरवा हवाओं के साथ उमस बढ़ी रही तो शाम के समय मौसम ठंडा हो गया। धनघटा क्षेत्र में शाम के समय तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। नाथनगर के करनपुर समेत कुछ क्षेत्रों में ओले के साथ बरसात हुई। इससे फसलों को नुकसान होने की आशंका है। आम की फसल का भी नुकसान होने की आशंका है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई लेकिन किसानों की बेचैनी बढ़ गई। लोग गेहूं की कटाई को लेकर परेशान हो गए।