When the dog barked old man killed 5 puppies and threw them in pond कुतिया के भौंकने पर भड़क गया बुजुर्ग, 5 पिल्लों को मारकर तालाब में फेंका, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When the dog barked old man killed 5 puppies and threw them in pond

कुतिया के भौंकने पर भड़क गया बुजुर्ग, 5 पिल्लों को मारकर तालाब में फेंका

बागपत में वृद्ध व्यक्ति पर कुतिया के भौंकने पर उसके 5 पिल्लों को मारकर तालाब में फेंकने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Pawan Kumar Sharma बागपतSun, 13 April 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
कुतिया के भौंकने पर भड़क गया बुजुर्ग, 5 पिल्लों को मारकर तालाब में फेंका

यूपी के बागपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां वृद्ध व्यक्ति पर कुतिया के भौंकने पर उसके 5 पिल्लों को मारकर तालाब में फेंकने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ये मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का है। यहां वृद्ध व्यक्ति परिवार के साथ रहता है। बताया जाता है कि वृद्ध व्यक्ति रात के समय खेतों से सब्जी की चोरी करता है। तीन-चार दिन पहले भी वह साइकिल पर सवार होकर गांव जंगल जा रहा था। जैसे ही वह घर के पास गली में पहुंचा तो उसे कुतिया भौंकने लगी। जिसके बाद वृद्ध ने कुतिया को मारने का प्रयास किया लेकिन वह वहां से भाग गई। आरोप है कि इसके बाद वृद्ध ने कुतिया के पांच पिल्लों को बोरे में बंद किया ओर अपने घर ले गया।

इसके बाद उसने पिल्लों को डंड़े से हमलाकर मार दिया और फिर उन्हें बोरे में बंद कर तालाब में फैंक आया। ग्रामीणों को जब पिल्लो का शौर सुनाई नहीं दिया तो उन्हें शक हुआ। जिसके बाद पता चला कि वृद्ध ने पिल्लो को मारकर तालाब में फैंक दिया है। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:रोज शराब पीकर आता था घर, बीवी ने पति को छत से दिया धक्का, मौत
ये भी पढ़ें:प्रयागराज में मजदूरी के बहाने बुलाकर दलित युवक की हत्या, शव भी जलाया
ये भी पढ़ें:हनुमान जयंती पर चमत्कार, खुदाई के दौरान जमीन से निकली प्राचीन हनुमान मूर्ति

पहले भी कई कुत्तों को मार चुका है वृद्ध

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी वृद्ध इससे पूर्व भी कई कुत्तों को जान से मार चुका है। जब भी कोई कुत्ता उसे भोंकता है, तो पहले वह उसे रोटी खिलाता है। इसके बाद उसे अपने घर लाकर जान से मार देता है। पूर्व में भी आरोपी की शिकायत पुलिस से की जा चुकी है लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।