लखनऊ एयरपोर्ट के बोर्डिंग गेट पर गश खाकर गिरी महिला, अस्पताल ले जाते समय मौत
- लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के बाद बोर्डिंग गेट की ओर बढ़ रही एक महिला यात्री अचानक गिर पड़ी। आनन-फानन उसको एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। जहां महिला की मृत्यु हो गई।

लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के बाद बोर्डिंग गेट की ओर बढ़ रही एक महिला यात्री अचानक गिर पड़ी। आनन-फानन उसको एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। जहां महिला की मृत्यु हो गई। महिला इंडिगो की फ्लाइट से कर्नाटक जा रही थी। घटना 18 मार्च की है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार बेंगलुरू जा रही महिला टर्मिनल-3 के ऊपर तल स्थित बोर्डिंग गेट के पास थी जब उसकी तबियत बिगड़ी। एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया। उसकी जान बचाने के लिए तुरंत मेडिकल टीम ने सीपीआर दिया। उसे एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में अस्पताल भेजा गया। लोकबंधु अस्पताल में महिला की मौत हो गई।
एयरपोर्ट ने कहा ‘18 मार्च शाम को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय (सीसीएसआई) हवाई अड्डे पर बोर्डिंग गेट के पास एक महिला यात्री गिर गई। हवाई अड्डे के मेडिकल टीम ने उसे तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया और उसे एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में अस्पताल भेज दिया।
सीसीएसआई हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने बताया, हमें यह जानकर गहरा दुख हुआ कि उस महिला यात्री का अस्पताल में निधन हो गया। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएँ उनके परिवार के साथ हैं।