Yogi government will provide training to 10 thousand rural women their fate will change with more than 3000 solar shops 10 हजार ग्रामीण महिलाओं ट्रेनिंग दिलाएगी योगी सरकार, 3000 से अधिक सौर शॉप्स से बदलेगी तकदीर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi government will provide training to 10 thousand rural women their fate will change with more than 3000 solar shops

10 हजार ग्रामीण महिलाओं ट्रेनिंग दिलाएगी योगी सरकार, 3000 से अधिक सौर शॉप्स से बदलेगी तकदीर

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में 10 हजार पर्यावरण सखियों को प्रशिक्षित कर रोजगार दिया जाएगा। इसमें 3000 से अधिक सौर शॉप्स के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जाएगा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताSat, 12 April 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
10 हजार ग्रामीण महिलाओं ट्रेनिंग दिलाएगी योगी सरकार, 3000 से अधिक सौर शॉप्स से बदलेगी तकदीर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में 10 हजार पर्यावरण सखियों को प्रशिक्षित कर रोजगार दिया जाएगा। इसमें 3000 से अधिक सौर शॉप्स के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जाएगा।राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रेरणा ओजस प्राइवेट लिमिटेड सौर उत्पाद निर्माण, सौर शॉप्स, विकेंद्रीकृत सौर उत्पाद और क्लीन कुकिंग उत्पादों का काम करती है। लखनऊ में एक सौर उत्पाद निर्माण इकाई शुरू की गई, 20 जिलों के 207 विकास खंडों में 414 सौर शॉप्स स्थापित किए गए, जिनसे 414 महिलाओं को लाभ हुआ। इसके अलावा 80 सौर फूड प्रोसेसिंग मशीन, ड्रायर, और डीफ्रीजर स्थापित किए गए साथ ही 60 महिलाओं को ‘सूर्य सखी’ के रूप में प्रशिक्षित किया गया। यह पहल महिलाओं को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर दे रही है।

मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि तीन सालों में उत्तर प्रदेश को सौर ऊर्जा और महिला सशक्तीकरण का केंद्र बनाने का एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया गया है। इस रणनीति के तहत हर मंडल में सौर उत्पाद निर्माण इकाइयों की स्थापना है। प्रदेश में कुल 18 मंडलों को कवर करते हुए इन इकाइयों के माध्यम से 540 महिलाओं को सीधे रोजगार प्रदान किया जाएगा। ये इकाइयां सौर पैनल, बैटरी, और अन्य अत्याधुनिक उत्पादों के निर्माण पर केंद्रित होंगी, जो न केवल स्थानीय जरूरतों को पूरा करेंगी, बल्कि बाजार में भी अपनी पहचान बनाएंगी।

इसके अलावा 826 विकास खंडों में 3304 सौर शॉप्स की स्थापना होगी। प्रत्येक विकास खंड में औसतन चार शॉप्स खोले जाएंगे, जो सौर लालटेन, चार्जर और छोटे घरेलू उपकरणों की बिक्री और मरम्मत के लिए हब के रूप में काम करेंगी। इससे 3304 महिलाएं इनका संचालन कर आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। प्रदेश में 20 हजार विकेंद्रीकृत सौर उत्पादों जैसे सोलर फूड प्रोसेसिंग मशीन, सोलर ड्रायर, और सोलर डीफ्रीजर की स्थापना की जाएगी। इनसे 20 हजार महिलाओं को उद्यमिता का मौका मिलेगा। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण 57702 ग्राम पंचायतों में 57702 ‘सूर्य सखियों’ की तैनाती है। हर ग्राम पंचायत में एक सूर्य सखी होगी, जो सौर ऊर्जा उत्पादों के उपयोग, रखरखाव, और जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी लेगी। यह कदम ग्रामीण स्तर पर ऊर्जा क्रांति को गति देगा और महिलाओं को तकनीकी नेतृत्व की भूमिका में लाएगा।

प्रदेश में अगले तीन साल में 10 हजार पर्यावरण सखियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये सखियां क्लीन कुकिंग समाधानों जैसे, सौर चूल्हे और बायो-गैस सिस्टम को बढ़ावा देंगी, जो धुएं से मुक्त रसोई और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करेंगी। इससे घरेलू प्रदूषण कम होगा, महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होगा, और ग्रामीण जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आएगा। इन सभी योजनाओं के जरिए योगी सरकार प्रदेश की एक लाख महिलाओं को सौर ऊर्जा के साथ जोड़ेगी, जो न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी, बल्कि प्रदेश को में हरित ऊर्जा और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देगी, जो प्रदेश के लिए एक मॉडल बनेगी।