शराब, नशा और जंगल में कार से स्टंट...उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर ऐक्शन
- युवा अब तक सड़कों में ही गाड़ियों से स्टंट करते थे, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद युवाओं ने अब नई चाल चली है। हाईवे या फिर सड़कों को छोड़कर युवाओं ने अब जंगलों में भी स्टंटबाजी करनी शुरू कर दी है।

उत्तराखंड में युवा स्टंटबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। टू-व्हीलर के बाद अब युवाओं ने जंगलों में स्टंटबाजी शुरू कर दी है। ऐसा ही मामला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सामने आया है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंट करने वाले युवाओं के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया है।
पुलिस ने सख्त वार्निंग देते हुए कहा कि सड़कों या फिर अन्य गाड़ियों से स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त चालानी कार्रवाई की जाएगी। गाड़ियों को सीज करने के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने तक की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पिथौरागढ़ में युवा अब तक सड़कों में ही गाड़ियों से स्टंट करते थे, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद युवाओं ने अब नई चाल चली है। हाईवे या फिर सड़कों को छोड़कर युवाओं ने अब जंगलों में भी स्टंटबाजी करनी शुरू कर दी है।
जिला मुख्यालय से लगे चंडाक के जंगल क्षेत्र में इन दिनों टू-व्हीलर के साथ ही अब लड़के कारों से भी स्टंट कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टंट के दौरान कुछ युवा शराब के नशे में होते हैं।
इससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। इधर पुलिस ने ऐसे ही एक स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालने वाले कार चालक राहुल सिंह भंडारी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।
स्टंट करने वालों के खिलाफ होगा सख्त ऐक्शन
पुलिस ने युवाओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि गाड़ियों से स्टंट करने वाले के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। टू-व्हीलर हो या फिर फोर-व्हीलर, स्टंट में शामिल गाड़ियों को सीज कर दिया जाएगा।
स्टंट करने वाले अगर नाबालिग हुए तो उनके माता-पिता के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। स्टंट के करने वालों के खिलाफ भारी चालानी कार्रवाई करते हुए गाड़ियों को भी सीज किया जाएगा। इसके अलावा, वार्निंग देने के बाद भी दोबारा स्टंटबाजी में शामिल युवाओं का ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने की भी संस्तुति की जाएगी।
जंगल में पिकनिक मना रहे लोगों के किए चालान
देहरादून डिवीजन की मसूरी रेंज के क्षेत्र और आसपास के इलाकों में वन विभाग ने जंगल में पिकनिक मनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया और चार लोगों का चालान कर उनसे 5500 रुपये जुर्माना वसूला।
रेंजर शुचि चौहान ने बताया कि जंगल में कूड़ा फेंकने और आग लगाने से रोकथाम के लिए यह अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को जंगली जानवरों से सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए उनके वाहनों में पोस्टर, पम्पलेट भी लगाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।