उरेडा ने 90 लाख की लागत से लगाए 72 हाईमास्ट
अल्मोड़ा में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की अंधेरी गलियों को 72 हाईमास्ट एलईडी सोलर लाइटों ने रोशन कर दिया है। उरेडा की योजना के तहत 90 लाख रुपये की लागत से ये लाइटें प्रमुख चौराहों और अंधेरे गलियारों...

अल्मोड़ा: नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की अंधेरी गलियों और चौराहों को अब हाईमास्ट एलईडी सोलर लाइटों की दूधिया रोशनी ने रोशन कर दिया है। उरेडा ने राज्य योजना के तहत 90 लाख रुपये की लागत से 72 हाईमास्ट लाइटें स्थापित कर सुरक्षा और सुविधा दोनों का दायरा बढ़ा दिया है। हवालबाग, जागेश्वर, रानीखेत, सल्ट, लमगड़ा और जैंती जैसे क्षेत्रों में ये हाईमास्ट लाइटें प्रमुख चौराहों, सड़क मोड़ों और अंधेरे गलियारों में लगाई गई हैं। इससे न केवल स्थानीय लोगों को रात के समय निर्भय होकर आवाजाही में सहूलियत मिली है। बल्कि जंगली जानवरों की आबादी क्षेत्र में घुसपैठ की घटनाओं में भी कमी आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।