रानीखेत के प्राचीन चैतव कौतिक में मचेगी झोड़ा चांचरी की धूम
रानीखेत के चौगांव फल्दाकोट में प्राचीन चैतव कौतिक 12 अप्रैल से शुरू होगा। मुख्य मेला 14 अप्रैल को जैनोली सैमधार में होगा। मेले में झोड़ा और चांचरी की धूम रहेगी। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने सफाई और यातायात...

रानीखेत। चौगांव फल्दाकोट का प्राचीन चैतव कौतिक 12 अप्रेल से शुरू होगा। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने विभिन्न विभागों को साफ सफाई और यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी। तीन दिनी इस आयोजन में मुख्य मेला 14 अप्रेल को जैनोली सैमधार में होगा। मेले में झोड़ा, चांचरी की धूम रहेगी। आस पास के ग्रामीण ढोल दमाऊ के साथ मेला स्थल पर झोड़ा गाते हुए पहुंचेंगे। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने मेले के आयोजन को लेकर नगर पालिका परिषद चिलियानौला, विकासखंड मुख्यालय, पुलिस, लोनिवि के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। मेला समिति अध्यक्ष कृपाल राम आर्या, संरक्षक मदन नेगी आदि ने बताया कि तीन दिनों तक झोड़ा, चांचरी की धूम मचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।