Chakardharpur Chaitra Puja at Sheetla Mata Temple Attracts Devotees for Blessings डांगुआपोशी रेलवे कालोनी शीतला मंदिर में चैत्र पूजा में उमड़े श्रद्धालु, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsChakardharpur Chaitra Puja at Sheetla Mata Temple Attracts Devotees for Blessings

डांगुआपोशी रेलवे कालोनी शीतला मंदिर में चैत्र पूजा में उमड़े श्रद्धालु

चक्रधरपुर के डांगुआपोशी रेलवे कालोनी स्थित शीतला माता मंदिर में चैत्र पूजा का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि और स्वास्थ्य का आशीर्वाद लिया। भक्तों ने पारंपरिक विधियों से पूजा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 9 April 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
डांगुआपोशी रेलवे कालोनी शीतला मंदिर में चैत्र पूजा में उमड़े श्रद्धालु

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगुआपोशी रेलवे कालोनी स्थित शीतला माता मंदिर में मंगलवार को शीतला माता का चैत्र पूजा विधि विधान से संपन्न हुआ। अवसर पर दूर दराज से श्रद्धालु शामिल होकर माता के मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि और स्वस्थ्य रहने का आशीर्वाद लिया। मान्यता है कि यहां माता शीतला की पूजा की परंपरा काफी पूरानी है। लोगों में आस्था है कि भक्तों के द्वारा श्रद्धापूर्वक की गई पूजा से मां प्रसन्न होकर उनकी मन्नतें पूरा करती है। मंगलवार को लोगों ने अपने अपने परिवार के साथ शामिल होकर माता का श्रद्धा और भक्ति के साथ आराधना की। पारंपारिक वाद्य यंत्रों के साथ व्रति महिलाओं ने सिर पर घट व सूप लेकर कालोनी के पास स्थित तालाब से पदयात्रा निकाल कर मंदिर प्रांगण तक पहुंची। वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ हवन पूजन के पश्चात श्रद्धालुओं में खिचड़ी भोग वितरण किया गया। बताया जाता है कि यहां माता शीतला का चैत्र पूजा का विशेष महत्व है। श्रद्धालु माता के द्वारा मन्नतें मांगी जाती हैं। उनकी मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु माता का चैत्र पूजा विधि विधान से संपन्न कराते है। पूजा के दौरान पूजारी के द्वारा माता को कुम्हड़ा और गन्ने की बलि चढ़ाई जाती है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।