नगर निगम पार्षदों ने की सड़कों पर डामरीकरण की मांग
नगर निगम के पार्षदों ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की और बंद कलमठों तथा सड़कों के गड्ढों की समस्या को लेकर आक्रोश जताया। पार्षदों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में समाधान नहीं हुआ, तो...
नगर निगम के पार्षदों ने सोमवार को लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की। बंद पड़े कलमठों और सड़कों के गड्ढों की समस्या पर आक्रोश जताया। जल्द निदान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर पार्षदों ने कहा कि नगर क्षेत्र में कई कलमठ बंद पड़े हुए हैं। इस कारण बारिश के मौसम में लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ता है। वहीं, सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं। इससे आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार गड्ढों से दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है, लेकिन दिक्कतों के बावजूद अब तक सड़क के गड्ढों को नहीं भरा जा सका है। पार्षदों ने बंद पड़े कलमठों को जल्द खोलने, सड़कों पर डामरीकरण की मांग की। एक सप्ताह के भीतर अगर समस्याओं के निदान के लिए कार्य शुरू नहीं होने पर आंदोलन को बाध्य होने की चेतावनी दी। यहां वैभव पांडे, दीपक कुमार, अनुप भारती, मधु बिष्ट, नवीन कुमार आर्य, मुकेश कुमार, हेम तिवारी, गुंजन चम्याल, चंचल दुर्गापाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।