लमगड़ा डोल आश्रम के पास बाखली में मंगलवार रात धधकी आग
अल्मोड़ा में डोल आश्रम के पास एक घर में आग लग गई। तीन सदस्यों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई, लेकिन उनका लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल ने नुकसान का जायजा लिया और...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 14 May 2025 01:29 PM
अल्मोड़ा। डोल आश्रम के पास एक मकान में मंगलवार मध्य रात्रि आग धधक गई। घर में रह रहे तीन लोगों ने बमुश्किल बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बुधवार सुबह पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। डीएम सहित संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने को कहा। वहीं, अधिकारियों के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से धधकी। परिवार के आनंदी देवी पत्नी स्व राम सिंह, नीमा देवी पत्नी स्व तारेंद्र सिंह और हर्षित सिंह पुत्र तारेंद्र सिंह को बाल बाल बच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।