भूमिया देवता के जयकारों से गूंजा शेराघाट
भैंसियाछाना ब्लॉक के शेराघाट क्षेत्र में रविवार को महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। विधायक मनोज तिवारी के साथ सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। यह यात्रा बीणामहादेव मंदिर से शुरू होकर भूमिया देवता मंदिर...
भैंसियाछाना ब्लॉक के शेराघाट क्षेत्र भूमिया देवता के जयकारों से गूंज उठा। रविवार को महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। इस दौरान विधायक मनोज तिवारी के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। भूमिया देवता मंदिर में रविवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ शुरू हो गया है। सुबह आठ बजे सरयू नदी के पवित्र जल को कलश में भरकर महिलाओं ने भव्य यात्रा निकाली। कलश यात्रा बीणामहादेव मंदिर से शेराघाट बाजार होते हुए भूमिया देवता मंदिर पहुंची। इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कलश यात्रा में शामिल हुए। यज्ञाचार्य पंडित कुलदीप उपाध्याय ने धर्मिक विधि विधान तथा मंत्रोच्चारण के साथ देवताओं का आह्वान किया।
कथावाचक पंडित नवीन चंद उपाध्याय ने श्रद्धालुओं को भागवत कथा की महिमा बताई। मुख्य यजमान मदन मोहन पांडे ने बताया कि सात दिवसीय भागवत कथा का समापन 25 मई को हवन और भंडारे के साथ होगा। यहां दरवान रावत, बसंत नेगी, हरीश डसीला, त्रिलोचन उप्रेती, चंद्रा देवी पांडे,नंदा वल्लभ पांडे, सुंदर मेहता, शिवमंगल पांडे, मोहन जोशी, खीमानंद भट्ट आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।