International Yoga Day Celebrations in Almora Art Competitions and Free Health Camps अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रानीखेत में हुई प्रतियोगिताएं, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsInternational Yoga Day Celebrations in Almora Art Competitions and Free Health Camps

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रानीखेत में हुई प्रतियोगिताएं

अल्मोड़ा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई। इंटर कॉलेज खिरखेत में योगाभ्यास, चित्रकला प्रतियोगिता और निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 53...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 7 May 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रानीखेत में हुई प्रतियोगिताएं

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अल्मोड़ा के निर्देशन में यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की श्रंखला शुरू हो गई है। अपर जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी की उपस्थिति में इंटर कॉलेज खिरखेत में ब्लॉक स्तरीय योगाभ्यास, चित्रकला प्रतियोगिता एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। छठी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता हुई। जिसमें 53 बच्चों ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता में अंजली, कृष्णा एवं रितिका बिष्ट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों ने नाट्य मंचन भी किया। विजेता प्रतिभागियों को अपर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. मोहम्मद शाहिद ने पुरस्कृत किया।

क्विज प्रतियोगिता के बच्चे भी सम्मानित हुए। आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां बांटी। कार्यक्रम मे सहयोग हेतु नवचेतना मंच की कोर्डिनेटर सिस्टर रोजी का भी आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर ने आयुष विभाग के कार्यक्रम की प्रशंसा की। संचालन डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता ने किया। यहां डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. जितेंद्र पपनोई, डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता, डॉ.अभिलाषा गुप्ता, डॉ. शोभा पपनोई फार्मेसी अधिकारी हर्षमणि जगूड़ी एवं नीलम चौहान आदि थे। विवेक भट्ट ने सभी बच्चों को योग का अभ्यास कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।