Local MLA Manoj Tiwari Questions Road Inauguration Timeline and Official Conduct ‘छह मार्च को स्वीकृत हुआ धन, दो को ही कर दिया उद्घाटन, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsLocal MLA Manoj Tiwari Questions Road Inauguration Timeline and Official Conduct

‘छह मार्च को स्वीकृत हुआ धन, दो को ही कर दिया उद्घाटन

फलसीमा में विधायक मनोज तिवारी ने सड़क कटिंग कार्य के उद्घाटन को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जिस सड़क के लिए धनराशि 6 मार्च को स्वीकृत हुई, उसका उद्घाटन 2 मार्च को कर दिया गया। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 9 March 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
‘छह मार्च को स्वीकृत हुआ धन, दो को ही कर दिया उद्घाटन

फलसीमा में सड़क कटिंग कार्य में स्थानीय विधायक मनोज तिवारी को नहीं बुलाने का मामला गरमाते जा रहा है। अब विधायक मनोज तिवारी ने स्वयं उद्घाटन पर सवाल उठाए हैं। कहना है कि जिस सड़क के लिए छह मार्च धनराशि स्वीकृत हुई, उस सड़क को दो मार्च को ही उद्घाटन कर दिया गया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से उद्घाटन कराने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा कर पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं से सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन कराना सही नहीं है। कहा कि अधिकारी इस प्रश्न का उत्तर भी दें, कि क्या जिस दिन सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन कराया गया निर्माण कार्य के लिए धनराशि जारी हो चुकी थी। विधायक ने कहा कि छह मार्च को इस सड़क के निर्माण कार्य की धनराशि निर्गत हुई है, जबकि उद्घाटन दो मार्च को कर दिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में अफसरशाही हावी हो चुकी है। अल्मोड़ा जनपद के अधिकारी विधायक की इस तरह से अपेक्षा कर सकते हैं, यह सोचनीय विषय है। यह मामला विशेषाधिकार हनन का है, जिसे जरूरत पड़ने पर सदन में भी उठाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की ओर से चुना हुआ व्यक्ति होता है। इस बात को अधिकारी भली भांति समझ ले। उन्होंने सड़क के उद्घाटन पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी तंज कसा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।