ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप
द्वाराहाट के धन्यारी गांव में ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी द्वाराहाट के धन्यारी गांव में ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी द्वाराहाट के धन्यारी गांव में ग्रामी
द्वाराहाट, संवाददाता। सड़क और पेयजल को लेकर बुधवार को भी धन्यारी गांव के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन व प्रदर्शन जारी रहा। बुधवार को भी ग्रामीणों को मनाने आए अधिकारी मायूस होकर वापस लौटे। लोगों ने शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया। बुधवार को धन्यारी में क्रमिक अनशन पर जगदीश सिंह बैठे। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आमरण अनशन जैसे कदम उठाने की चेतावनी दी। वहीं, बुधवार को भी विभागीय अधिकारी ग्रामीणों को मनाने के लिए पहुंचे, लेकिन ग्रामीण समस्याओं को लेकर प्रदर्शन पर डटे रहे। ग्रामीणों के नहीं मानने पर अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने बसेरा बैण्ड से कूना-धन्यारी सड़क, खीरोघाटी पपिंग पेयजल योजना तिपौला की जांच, द्यौलाडगूंठ धन्यारी ग्रेविटी पेयजल योजना के बिल निरस्त करने की मांग की। यहां प्रकाश अधिकारी, किशन सिंह, महेंद्र सिंह, भूपाल सिंह, हेमंत, बालम, पूरन सिंह, रमा देवी, रेखा अधिकारी, हीरा देवी, पूजा, पार्वती देवी, रमा देवी, हेमा देवी, माया देवी, रेबा देवी, कमला देवी, नंदी देवी, रेखा कुंदन सिंह, अनूप सिंह, पान सिंह, मोहन सिंह, हरीश सिंह, गोपाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।