Villagers Demand Administration s Attention to Resolve Local Issues in Bhine Gram Sabha गांव में जनता दरबार लगाओ, समस्याओं का निराकरण करो, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsVillagers Demand Administration s Attention to Resolve Local Issues in Bhine Gram Sabha

गांव में जनता दरबार लगाओ, समस्याओं का निराकरण करो

भिने ग्रामसभा के ग्रामीणों ने एसडीएम रिंकू सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें गांव में जनता दरबार लगाने और समस्याओं का हल निकालने की मांग की गई। ग्रामीणों ने विकास कार्यों को पूरा करने, अधूरी पम्पिंग योजना,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 10 May 2025 12:28 PM
share Share
Follow Us on
गांव में जनता दरबार लगाओ, समस्याओं का निराकरण करो

सल्ट। भिने ग्रामसभा के ग्रामीणों ने एसडीएम रिंकू सिंह को ज्ञापन सौंपा। कहा कि प्रशासन गांव में जनता दरबार लगाए और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका हल निकालें। जिससे परेशान लोगों को राहत मिल सके। ग्रामीणों ने गांव में रुके हुए विकासकार्यों को पूरा करने की मांग की। कहना था कि रामगंगा नदी से गांव के लिए बनाई जा रही पम्पिंग योजना का काम अधूरा है। उपजाऊ खेतों में चारों ओर तारबाड़ करने की मांग लंबित है। जल जीवन मिशन की हर-हर नल हर घर जल योजना के तहत गांव में पाइपलाइन तो बिछाई, लेकिन आज तक पानी नहीं चला।

सालों पुराने जंग खाए हुए बिजली के खम्बे और तार दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। प्राथमिक विद्यालय का भवन बदहाल है। स्थानीय गोपाल दत्त घिल्डियाल सहित अन्य ने एसडीएम से गांव की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों के साथ जनता दरबार लगाने की मांग की। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। यहां भूपाल सिंह, गिरीश सुंदरियाल, जीवन बिष्ट, जगदीश घिल्डियाल, सुरेंद्र बिष्ट आदि थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।