10-Year-Old Boy Falls from Roof Admitted to District Hospital with Serious Head Injury दस वर्षीय आशीष छत से गिरा, हायर सेंटर रेफर, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar News10-Year-Old Boy Falls from Roof Admitted to District Hospital with Serious Head Injury

दस वर्षीय आशीष छत से गिरा, हायर सेंटर रेफर

10 वर्षीय आशीष गोस्वामी, जो गरुड़ तहसील के टीट बाजार का निवासी है, खेलते समय छत से गिर गया। उसे गंभीर चोटें आई हैं और परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरWed, 16 April 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
दस वर्षीय आशीष छत से गिरा, हायर सेंटर रेफर

एक बालक छत से गिर गया। उसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती किया। जहां से चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। चिकित्सकों के अनुसार बालक के सिर में गंभीर चोट है। गरुड़ तहसील के टीट बाजार निवासी 10 वर्षीय आशीष गोस्वामी पुत्र भगवत गिरी घर की छत में खेल रहा था। उसके साथ अन्य बच्चे भी वहां थे। एकाएक वह छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। वह होश में नहीं आ रहा था। उसे जिला अस्पताल भेजा। जहां बालक के सिर का सीटी स्केन किया गया। डॉ. नसीम ने बताया कि उसके सिर में गंभीर चोट आई है। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। 108 एंबुलेंस भी उसे मुहैया कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।