एक महीने से सीज माल वाहनों को छोड़ने की मांग मुखर
जिले में कांग्रेस ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से 43 सीज किए गए माल वाहकों को छोड़ने की मांग की है। कांग्रेस ने 12 खुली वाहनों की जानकारी भी मांगी है। कार्यकर्ताओं ने...
जिले में पुलिस की कार्रवाई पर कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सीज किए माल वाहकों को छोड़ने की मांग की है। साथ ही 55 में से 43 वाहन खड़े करने पर नाराजगी जताई है। खुलेआम दौड़ रहे 12 वाहन किसके हैं, इसकी भी जानकारी मांगी है। मालूम हो कि न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने पंडित बद्रीदत्त पांडे परिसर के खेल मैदान में डंपरों को सीज कर चाबियां अपने पास रखी हैं। बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसील के नेतृत्व में कार्यकर्ता और वाहन संचालक पुलिस अधीक्षक से मिले। उन्होंने कहा कि माल वाहकों पर पुलिस ने किन धाराओं में कार्रवाई की है, इसकी जानकारी उन्हें भी दी जाए, तांकि वह कानूनी कार्रवाई कर सकें। एक महीने से वहान सीज होने से उन पर आर्थिक संकट गहरा रहा है। उनके बच्चों की स्कूल फीस और गाड़ियों की किस्त तक वह जमा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने जल्द उनके डंपरों को छोड़ने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 12 से अधिक ऐसे डंपर है, जिनको पुलिस ने अभी तक सीज नहीं किया है। जो खुलेआम सड़कों पर दौड़ रहे हैं। उन्होंने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया है। ये वाहन किनके हैं और इनपर कार्रवाई क्यों नहीं की, इसकी जानकारी भी पुलिस से मांगी है। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, राजेंद्र टंगडिया, नीरज मेहरा, भोपाल सिंह, गिरीश सिंह, नारायण सिंह और नवीन चंद्र आदि लोग मौजूद रहे। इधर एसपी चंद्रशेखर घोड़के ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई हुई है। न्यायालय के आदेश से ही वाहनों को छोड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।