Police Arrest Fugitive in Assault and Viral Video Case Involving Minors नाबालिगों का वीडियो वायरल मामले में एक गिरफ्तार, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsPolice Arrest Fugitive in Assault and Viral Video Case Involving Minors

नाबालिगों का वीडियो वायरल मामले में एक गिरफ्तार

कपकोट पुलिस ने नाबालिगों के साथ मारपीट करने और उनका वीडियो वायरल करने के मामले में एक फरार युवक को गिरफ्तार किया है। पहले ही दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 12 April 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
नाबालिगों का वीडियो वायरल मामले में एक गिरफ्तार

कपकोट। नाबालिगों के साथ मारपीट करने, मुर्गा बनाने तथा इसके बाद वीडियो वायरल करने के मामले में कपकोट पुलिस ने एक फरार युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अब न्यायालय में पेश किया जाएगा। न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई होगी। मालूम हो कि गत दिनों कपकोट में चार युवकों ने दो नाबालिगों के साथ मारपीट की और उन्हें मुर्गा बनाया। इसके बाद उनका वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में दो युवकों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ललित कठायत उर्फ लक्की पुत्र खुशाल सिंह निवासी पालीडुंगरा को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक और आरोपी दक्ष्य कोरंगा फरार चल रहा है। उसकी भी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।