Uttarakhand Teachers Association Protests Online Attendance Pressure ऑनलाइन उपस्थित का शिक्षकों ने किया विरोध , Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsUttarakhand Teachers Association Protests Online Attendance Pressure

ऑनलाइन उपस्थित का शिक्षकों ने किया विरोध

उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की बैठक में शिक्षकों ने स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति के खिलाफ विरोध दर्ज किया। शिक्षकों का कहना है कि कई के पास एंड्रॉयड फोन नहीं हैं और इंटरनेट सेवा भी नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 3 May 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन उपस्थित का शिक्षकों ने किया विरोध

उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की जिला इकाई की यहां हुई बैठक में स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति पर विरोध दर्ज किया। शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि प्रत्येक स्कूल का उपस्थिति डेटा उपलब्ध कराया जाता है, तो अब प्रत्येक शिक्षक से ये खेल किया जाना ठीक नहीं है। इससे माहौल बिगड़ने की स्थिति बनी रहती है। शिक्षक भवन में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बहुत से शिक्षकों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं हैं, कई लोकेशन में इंटरनेट सेवा भी नहीं है तो ऐसे में सरकार शिक्षकों पर ऑनलाइन उपस्थिति का दबाव बना रही है। जिलाध्यक्ष दीपक रावत, जिला महामंत्री नवीन मिश्रा ने कहा कि सरकार यदि ऑनलाइन उपस्थिति अप्रूवल चाहती है तो शिक्षकों को 1000 रुपए प्रतिमाह इंटरनेट खर्च ओर एक एंड्रॉयड फोन उपलब्ध कराए।

यदि इसके बावजूद जबरन दबाव बनाने का काम किया गया तो संगठन के माध्मय से आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर भुवन ममगई, इंद्रपाल धपोला, राजेंद्र भैसोड़ा, सुंदर सिंह, कमलेश पांडेय, भारतेंदु पंत, हीरा रौतला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।