Water Crisis Intensifies as Administration Takes Strict Measures Against Illegal Water Pumps सुबह के समय टुल्लू पंप चलाए तो होगी कार्रवाई, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsWater Crisis Intensifies as Administration Takes Strict Measures Against Illegal Water Pumps

सुबह के समय टुल्लू पंप चलाए तो होगी कार्रवाई

गर्मी आते ही पानी की किल्लत बढ़ने लगी है। प्रशासन ने अवैध टुल्लू पंप चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। गरुड़ नगर की जल व्यवस्था प्रभावित हो रही है और जल स्तर घट रहा है। एसडीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 26 April 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
सुबह के समय टुल्लू पंप चलाए तो होगी कार्रवाई

गर्मी शुरू होते ही पानी की मारामारी भी होने लगी है। इससे निपटने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। साथ ही जल महकमों को भी चेकिंग के निर्देश दिए हैं। सुबह के समय टुल्लू पंप चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप करने पर भी विचार किया। सभी को पानी मिले इसपर पहल की जा रही है। गरुड़ नगर की पेयजल व्यवस्था गर्मी आते ही पटरी से उतरने लगी है। जल स्रोतों में जल स्तर का लगातार घटना और सामर्थ लोगों की वाटर मोटर का धड़ल्ले से चलाना आम लोगों के लिए आफत बन गई है। टुल्लू पंप चलाने वालों के के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी। जल निगम के एई भट्ट ने बताया कि घरों में अवलोकन कर पानी की मोटरों की जांच करना संभव नहीं, इसलिए प्रशाशन प्रति दिन सुबह बिजली की आपूर्ति बंद करे तो सभी को सामान रूप से पानी मिल पाएगा।

एसडीएम गरुड़ जितेंद्र वर्मा ने कहा किअवैध पानी के कनेक्शनों की खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से भी अपील की है कि वह सुबह के समय टुल्लू पंप न चलाएं। पानी के संकट के बीच गरुड़ के बगोटिया निवासी जगदीश पांडे ने बताया कि उनके बगीचे में एक साल पहले पानी के कनेक्शन काटा गया है, लेकिन बिल लगातार आ रहे हैं। तैलीहाट गांव में भी भारी अनियमितता है, आधे गांव में पानी सप्लाई है तो आधा गांव सूखा है। जल जीवन मिशन की योजना कछुआ चाल से गतिमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।